कंगना अपनी फिल्म तेजस को लेकर काफी संजीदा हैं. आज यह फिल्म रिलीज हो गई है. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस ने कड़ी मेहनत की इसी बीच उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म को लेकर भी अपडेट दिया है. कंगना ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह बहुत जल्द अपनी हिट फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं.

तनु वेड्स मनु साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म है जिसमें लीड रोल में कंगना के ऑपोजिट आर माधवन नजर आए. इसके बाद 2015 में ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ भी बनी और इस पार्ट में भी कंगना और माधवन की केमेस्ट्री ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई. अब तीसरे पार्ट में भी लोग इस जोड़ी को देखना चाहते हैं, लेकिन अगर इसमें माधवन के शामिल होने की संभावना बेहद कम है.

आपको बता दें की पहले हुए एक मीडिया इंटरव्यू में आर माधवन से यह सवाल किया गया था की क्या वह फिल्म के तीसरे पार्ट का हिस्सा बनना चाहते हैं, जिसके जवाब में माधवन ने इस ऑफर को ठुकराने की बात कही थी. उन्होंने कहा था की यदि यह अवेंजर्स या सुपरहीरो सीरीज होती तो शायद आसान होता, क्योंकि तब आपके पास एक टेम्प्लेट होता है, लेकिन फिल्म तनु वेड्स मनु के साथ ये संभव नहीं है. इस फिल्म को लेकर मुझे जो करना था मैं कर चुका हूं और अब फिर से मनु बनना नहीं चाहता.