हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी रायपुर के उरला स्थित भगवती उद्योग में 14 मार्च को काम करने के दौरान हादसा हुआ था. इस हादसे में मजदूर शशिपाल मिरी के हाथ की तीन उंगलियां कट गई थी. कंपनी प्रबंधन ने मजदूर को मुआवजा देने और पूरा इलाज खर्च उठाने की बात कही थी, लेकिन अब वादे से मुकर गया. जिसके बाद पीड़ित मजदूर की शिकायत पर उरला थाने में संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.

जानकारी के मुताबिक 14 मार्च को भगवती उद्योग में काम कर रहे मजदूर शशिपाल मिरी की पावर प्रेस मशीन चलाते समय दाएं हाथ की तीन उंगली कट गई थी. घटना के बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कंपनी प्रबंधन की ओर से उसका समुचित इलाज कराने और मुआवजा देने की बात कही थी. इसलिए उसने उस समय रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाया, लेकिन अब तक न तो उसका पर्याप्त इलाज प्रबंधन द्वारा कराया गया और न ही मुआवजा दिया गया.

अब इसकी शिकायत उरला थाने में की गई है. घायल मजदूर की शिकायत पर पुलिस ने कंपनी संचालक डब्बू डोलिया के खिलाफ धारा 287, 337 के तहत एफआईआर दर्ज किया.