रायपुर- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में नए सिरे से ताजपोशी होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने लल्लूराम डाॅट काम से कहा कि- जो बदलाव किया गया है, वह निश्चित रूप से राहुल गांधी की सोच के अनुरूप है. राहुल जी का गंभीर नेतृत्व पर विश्वास रहा है. हम सब मिलकर उनके विश्वास में खरा उतरेंगे.

रेणु जोगी की जगह कवासी लखमा को उप नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी मिलने के सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा कि- कवासी आदिवासी विधायक हैं. वो इस योग्य हैं, इसलिए उन्हें जिम्मेदारी दी गई है. कवासी विधानसभा में मुखर और सक्रिय विधायक हैं. उन्हें उप नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी देना आदिवासी नेतृत्व को सम्मानित करने जैसा है. पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा की वजह से ही आलाकमान ने यह जिम्मेदारी दी है.

आदिवासी वर्ग से रामदयाल उइके और अनुसूचित वर्ग से डाॅ.शिव डहरिया को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के सवाल पर बघेल ने कहा कि- क्षेत्रीय और जातिगत संतुलन के लिहाज से दोनों ही नेताओं को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. दोनों वरिष्ठ नेता हैं. उनके अनुभवों का लाभ संगठन को मिलेगा.

अजीत जोगी कई बार कह चुके थे रेणु उनके साथ- टी एस सिंहदेव

इधर नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव ने कहा कि रेणु जोगी को उप नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाए जाने के मामले पर कहा कि- उनकी पारिवारिक परिस्थितियों के मद्देनजर ऐसा किया गया है. क्योंकि यह आशंका बनी हुई है कि वह चुनाव के वक्त पार्टी में बनी रहेंगी या नहीं. इसलिए ही आलाकमान ने उनकी जगह कवासी लखमा को जिम्मेदारी दी है.

सिंहदेव ने कहा कि- अजीत जोगी कई बार यह कह चुके हैं कि रेणु जोगी उन्हें छोड़कर किसी दूसरे दल में नहीं जाएंगी. विधायक दल की बैठक में टिकट के मसले पर हुई चर्चा के दौरान उनसे पूछा गया था कि कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ेंगी या नहीं, इस पर उन्होंने स्पष्ट जवाब नहीं दिया था. उन्होंने कहा था कि अभी चुनाव तक मैं कांग्रेस के साथ हूं, लेकिन आगे कैसी परिस्थिति बनेगी, इस पर कुछ कह नहीं सकती. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि संगठन के भीतर किसी तरह की कोई गुटबाजी नहीं है. जरूर विचारों में अंतर हो सकता है. हम सबके बीच बेहतर सामंजस्य है.