संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. जिला सहकारी केन्द्रीय मर्यादित बैंक के सामने किसान कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष शोभाराम कश्यप के नेतृत्व में 9 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था. जिसे आज एसडीएम के आश्वासन के बाद खत्म कर दिया गया है.

दरअसल, किसान कांग्रेस कमेटी की प्रमुख मांगे थी कि जिला सहकारी बैंक लोरमी के शाखा प्रबंधक हरीश वर्मा को तत्काल लोरमी शाखा से हटाते हुए, पहले के मामलों पर भी उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए. आरोप ये भी है कि, शाखा प्रबंधक किसानों से बदसलूकी करता है. साथ ही उनके द्वारा किसानों को 25 हजार रुपये प्रतिदिन राशि भुगतान के लिए लिमिट बनाया गया है. जबकि बिचौलियों को फर्जी हस्ताक्षर के माध्यम से किसानों के नाम पर 25 हजार से ज्यादा की राशि कमीशन लेकर भुगतान किया जाता है.

कर्मचारियों पर कमीशनखोरी का आरोप

वहीं कांग्रेस नेता ने बैंक कर्मचारियों पर कमीशनखोरी का आरोप भी लगाया. कांग्रेस नेताओं के द्वारा जमकर नारेबाजी करते हुए मांग पूरी नहीं होने तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी होने की चेतावनी दी गई थी. जिसको देखते हुए आज लोरमी एसडीएम के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया गया है.

बैंक में की जाएगी तालाबंदी

वहीं इसको लेकर किसान कांग्रेस कमेटी मुंगेली के जिलाध्यक्ष शोभाराम कश्यप ने कहा कि एसडीएम द्वारा सभी समस्याओं का निराकरण और जांच के लिए एक हफ्ते का आश्वासन दिया गया है. जिसके बाद धरना प्रदर्शन खत्म किया गया है. एक हफ्ते के भीतर यदि किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए उनकी समस्या का निराकरण नहीं होता है, तो बैंक में तालाबंदी किया जाएगा. वहीं लोरमी एसडीएम मेनका प्रधान ने कहा कि बैंक के शाखा प्रबंधक के कार्यप्रणाली और दुर्व्यवहार को लेकर शिकायत की गई है. इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है. एक हफ्ते के भीतर सभी मांगों का निराकरण कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : अन्नदाताओं से धोखा ! किसानों के नाम फर्जी पंजीयन कराकर हो रहा राशि का आहरण, शाखा प्रबंधक के खिलाफ सड़क पर उतरे कांग्रेसी