अभिनेता सैफ अली खान(Saif Ali Khan) पर हमले के बाद महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार को विपक्षी दल ने घेर लिया है. विपक्ष का कहना है महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था बदतर हालत में है. महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम(Yogesh Kadam) ने कहा कि विपक्ष इसे मुद्दा बनाना चाहता है क्योंकि उनका सरनेम खान है. योगेश कदम ने कहा, “यह चोरी की घटना लग रही है. अभी सिर्फ एक CCTV फुटेज मिली है. चोर का चेहरा सामने आया है. हम जानकारी जुटा रहे हैं और इसकी जांच चल रही है. पहला एंगल चोरी का लग रहा है. हम अभी यह नहीं कह सकते कि यह हत्या का प्रयास था. वह पीछे की दीवार से घुसा था.”
असमंजस में हेमंत सोरेन दिल्ली चुनाव पर कहा- AAP या कांग्रेस के समर्थन पर फैसला ‘गुरुजी’ लेंगे
विपक्ष पर मंत्री का पलटवार
कदम ने कहा कि विपक्ष गंभीरता नहीं दिखा रहा है और सबको भरोसा दिलाता है कि मुंबई सुरक्षित है. क्या किसी ने चोर को भेजा होगा? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता. अभी जांच जारी है और चोरी का एकमात्र एंगल लगता है. जांच पूरी होने तक अधिक जानकारी देंगे.
संजय राउत का निशाना
शिवसेना यूबीटी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने सैफ अली खान पर हमले के बाद महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों से महाराष्ट्र की कानून-व्यवस्था खराब हो गई है और सबका ध्यान सभाओं, सम्मेलनों, उत्सवों, प्रधानमंत्री के स्वागत और शिविरों पर है.
सलमान खान और अभिनेता सैफ अली खान, जो उच्च सुरक्षा वाले इलाकों में रहते हैं, पर हमला होता है और उन्हें बुलेटप्रूफ खिड़कियां लगानी चाहिए, तो सरकार पर किसी को भरोसा नहीं है. हाल ही में सलमान खान की बांद्रा स्थित फ्लैट की बालकनी के बाहर बुलेटप्रूफ ग्लास पैनल लगाए गए हैं. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने पिछले साल अप्रैल में सलमान के घर पर गोलीबारी की थी, ‘‘अगर इतने बड़े लोग सुरक्षित नहीं हैं, तो आम लोग क्या करेंगे? यहां तक कि गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस के गृह नगर में भी पिछले दस दिनों में कई हत्याएं और बलात्कार हुए हैं.’’
लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि अभिनेता सैफ अली खान को तड़के साढ़े तीन बजे अस्पताल लाया गया था जब एक हमलावर ने उनके घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया. घटना रात करीब ढाई बजे हुई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक