बहराइच. बीते 13 अक्टूबर को महाराजगंज में हुई हिंसा के बाद एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. राम गांव एवं हरदी थाने पर तैनात 29 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. जानकारी के मुताबिक ये सभी पुलिसकर्मी हिंसा के बाद उपद्रव को रोकने में नाकाम साबित हुए थे. जिसके चलते इन पर ये गाज गिरी है. एसपी वृंदा शुक्ला की कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है.
बता दें कि ये पूरा बवाल बीते 13 अक्टूबर रविवार से शुरु हुआ है. जहां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जुलूस निकल रहा था. जब ये जुलूस महराजगंज बाजार में समुदाय विशेष के मोहल्ले से गुजर रहा था तो यहां नारेबाजी और डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. जो बलवा तक पहुंच गया.
इसे भी पढ़ें : UP कैडर के IAS मृत्युंजय कुमार की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति अवधि बढ़ी, गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना
इसके बाद देखते ही देखते यहां पत्थबाजी शुरु हो गई. जिससे देवी की प्रतिमा खंडित हो गई. इस पर दंगा और भड़क गया. इसके बाद फायरिंग भी शुरु हो गई. जिसमें रेहुआ मंसूर गांव का रहने वाले 22 साल के राम गोपाल मिश्र की मौत हो गई. इसके बाद से ये बवाल लगातार बढ़ता गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक