मिडिल ईस्ट में पिछले कुछ साल से कई मोर्चों पर युद्ध छिड़ा हुआ है. इसमें करीब हर मोर्चे पर इजरायल की संलिप्तता नजर आ रही है. अब इजरायल ने सीरिया पर भी हमला करना शुरू कर दिया है. इजरायल (Israel) ने सीरिया की राजधानी दमिश्क पर ज़ोरदार हवाई हमला किया, जिसमें रक्षा मंत्रालय को निशाना बनाया गया. सोमवार से ही इजरायल सीरिया की इस्लामिक नेतृत्व वाली सरकार की सेना को निशाना बना रहा है. इस इजरायली हमले और द्रूज समुदाय को लेकर बढ़ते तनाव के बीच सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा ने सख्त लहजे में कहा है कि हम जंग से नहीं डरते, हमने पूरी ज़िंदगी चुनौतियों से लड़ते हुए बिताई है.

अपने पहले सार्वजनिक बयान में अल-शरा ने इजरायल पर सीरिया में सांप्रदायिक फूट भड़काने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि किसी एक मोर्चे पर जीत का मतलब ये नहीं कि हर जगह जीत पक्की है. उन्होंने साफ किया कि सीरिया किसी भी बाहरी दखल को स्वीकार नहीं करेगा, खासकर द्रूजों के मामले में.

मानसून सत्र से पहले सरकार को सताया हंगामे का डर, बुलाई सर्वदलीय बैठक : ऑपरेशन सिंदूर, बिहार में SIR को लेकर विपक्ष एकजुट, सरकार के घेराबंदी की तैयारी

द्रूज हमारे मुल्क की आत्मा: राष्ट्रपति अल शरा

अल-शरा ने कहा है कि द्रूज हमारे मुल्क की आत्मा हैं. उनके हक़ की हिफाज़त करना हमारा कर्तव्य है. सरकार पर बढ़ते हमलों और आंतरिक झड़पों के बीच उन्होंने टकराव से ज़्यादा बातचीत को अहमियत देने की बात कही और बताया कि अमेरिका, अरब और तुर्की की मध्यस्थता ने हालात को बेकाबू होने से रोका.
इसके साथ ही राष्ट्रपति अलशरा ने इजरायल को दो टूक कहा है कि हम जंग से नहीं डरते, लेकिन सीरिया को तबाही की आग में नहीं झोंकेंगे.

चालबाज चीन की नई चाल: लोप नूर झील के पास सबसे ज्यादा परमाणु बम बना रहा चीन, भारत से मात्र चंद किलोमीटर है दूर

IDF का दावा

बताते चलें कि इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने दावा किया है कि उसने सीरिया के स्वेदा क्षेत्र में सीरियाई सरकारी बलों पर अपने हमले जारी रखे हैं. एक बयान में आईडीएफ ने इन हमलों का ताजा वीडियो भी जारी किया है, जिसमें सैन्य ठिकानों और वाहनों को निशाना बनाते हुए देखा जा सकता है.

सहकारी बैंक ने हड़प ली अपने ग्राहकों की गाढ़ी कमाई, बंगलुरु में 15 जगहों पर ED ने मारी ताबड़तोड़ रेड ; जानें पूरा मामला

इजरायली वायुसेना ने इन जगहों को किया टारगेट

सूत्रों के मुताबिक, इजरायली वायुसेना ने अपने इन ताजा हमलों में बख्तरबंद गाड़ियों और भारी मशीनगनों से लैस पिकअप ट्रकों को निशाना बनाया, जो स्वेदा शहर की ओर बढ़ रहे थे. यह शहर बहुसंख्यक द्रूज़ समुदाय का गढ़ माना जाता है और वहां इन दिनों गंभीर झड़पें हो रही हैं.

IDF ने बताया कि केवल सैन्य वाहनों को ही नहीं, बल्कि सीरियाई सेना की चौकियों, हथियार डिपो और अन्य रणनीतिक ठिकानों को भी दक्षिणी सीरिया में निशाना बनाया गया है. यह हमले ऐसे समय हो रहे हैं जब सीरियाई सरकार विरोधी गतिविधियों में इजाफा देखा जा रहा है और क्षेत्र में ईरानी समर्थक गुटों की मौजूदगी को लेकर इजरायल पहले से ही सतर्क है.

‘हिंदी नहीं बोलूंगी, दम है तो मुझे डिटेंशन कैंप में भेजों’ : मोदी की बंगाल यात्रा से पहले दीदी ने भरी हुंकार, बारिश के बीच कोलकाता की सड़क पर निकाला विरोध मार्च

सीरिया पर इजरायल ने क्यों हमला किया?

सीरिया के दक्षिणी शहर स्वेइदा (Suwayda) में स्थानीय सुरक्षा बलों और ड्रूज समुदाय के लड़ाकों के बीच झड़प की खबरें आई थीं. इसके बाद इजरायल ने सीरियाई बलों को निशाना बनाना शुरू किया. इससे पहले इजरायल ने धमकी दी थी कि अगर सीरियाई सेना दक्षिण सीरिया में ड्रूज़ समुदाय पर हमला करना बंद नहीं करेगी, तो वह सीरियाई सेना को तबाह कर देगा.

दक्षिणी सीरिया के स्वेइदा (Suwayda) शहर में ड्रूज़ लड़ाके और सरकार की सेना के बीच हिंसक झड़पें हो रही हैं, जिसमें अब तक सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं. द्रूज लोग एक अलग धर्म मानते हैं, जो इस्लाम से जुड़ा है, और ये सीरिया, लेबनान और इजरायल में रहते हैं. इजरायल के द्रूज लोग भी सीरिया के द्रूज की मदद की मांग कर रहे हैं. मंगलवार को एक ड्रूज़ धार्मिक नेता ने कहा कि सरकार की सेना उनकी बर्बर तरीके से हत्या कर रही है, जबकि सरकार का कहना है कि हिंसा के पीछे अपराधी गिरोह हैं.

सोना तस्करी मामला: कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को हुई 1 साल जेल की सजा, जमानत के लिए नहीं कर सकती अपील

सीरिया की नई सरकार ने कहा है कि वह अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करेगी, लेकिन लोग डरे हुए हैं. इजरायल का कहना है कि वह ड्रूज़ समुदाय की रक्षा करेगा और अपनी सीमा से सटे सीरिया के इलाकों में सेना भेज चुका है.

अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर सनसनीखेज खुलासा- ‘कैप्टन ने ही बंद किया विमान के इंजन का फ्यूल !’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m