दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के चौथे बजट भाषण के बाद शेयर बाजार का रिएक्शन लगभग फ्लैट बना हुआ है. इन्फ्रास्ट्रक्चर पर सरकार के विशेष जोर देने से इस सेक्टर की कंपनियों के शेयर में जरूर बढ़त दर्ज की गई है. लेकिन सेंसेक्स और निफ्टी में कोई खास बढ़ोत्तरी नहीं देखी गई है. सुबह से ही तेजी का रुख लिए सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव बना हुआ है और अभी ये करीब 842 अंक की बढ़त के साथ 58,856 के आसपास है. वहीं निफ्टी की चाल भी सामान्य बनी हुई है और ये करीब 200 की तेजी के साथ 17,577 अंक पर कारोबार कर रहा है.

बजट पर शेयर बाजार का मिजाज बार-बार बदल रहा है. इसमें लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 59,032 अंक के हाई लेवल को छुआ. अभी ये 881 अंक की बढ़त के साथ 58,885 अंक पर कारोबार कर रहा है.

सोमवार को इकोनॉमिक सर्वे 2022 से बाजार में तेजी का अनुमान था. बेंचमार्क इंडेक्‍स सेंसेक्‍स और निफ्टी में 1.4 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी आई है. सोमवार को Sensex 813 अंक चढ़कर 57,845 पर बंद हुआ था. अगले वित्त वर्ष में GDP विकास दर 8-8.5 फीसदी और 2021-22 में 9.2 फीसदी रहने की उम्मीद है.

बाजार में आई तेजी के साथ दिखा उतार- चढ़ाव

साल 2022 के बजट पेश होने के साथ शुरुआत में बाजार में तेजी देखने को मिली. हालांकि कुछ देर बाद बाजार अचानक से गोता खाता नजर आया. वहीं कुछ समय बाद बाजार में फिर से उछाल देखा गया. यूएस फेड इस साल तीन बार ब्याज दरें बढ़ा सकता है, जबकि महंगाई भी एक अहम कंसर्न बना हुआ है. वहीं अगर पाजिटिव फैक्टर्स के ओर देखे तो मार्केट में एक बार फिर विदेशी इन्वेस्टर्स का पैसा आने लगा है. साथ ही घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) भी सपोर्ट कर रहा है और कारपोरेट अर्निंग में सुधार के बीच इकोनॉमिक  रिकवरी भी जारी है.

इसे भी पढ़ेंः IND vs WI: पहला वनडे खेलते ही भारत के नाम दर्ज होगा खास रिकार्ड, यह कारनामा करने वाली बन जाएगी दुनिया की पहली टीम