हरिद्वार। महाकुंभ 2025 का सफल समापन हो गया है। तपो निधि श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के रमता पंचों की जमात कुंभ से वापस धर्मनगरी हरिद्वार पहुंच गई है। महंत रविंद्र पुरी महाराज तथा निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज के सानिध्य में रेलवे स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया गया।

संतों ने काशी में खेली होली

इस दौरान महंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि महाकुंभ मेला संपन्न होने के बाद अखाड़े के संत काशी विश्वनाथ की नगरी गए थे। वहां उन्होंने धूमधाम से भक्तों और संतों के साथ होली खेली और आज वापस हरिद्वार आ गए। हरिद्वार के सभी साधु संत प्रयागराज कुंभ संपन्न कराकर हरिद्वार आए हैं। जिनका सभी ने स्वागत किया है।

READ MORE : 110 मदरसों पर लगा ताला, उत्तराखंड सरकार की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, धामी बोले- राज्य के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं

2027 में हरिद्वार में अर्धकुंभ

महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ का सफल समापन हो गया है। देश और दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालु महाकुंभ पहुंचे थे। अब हम अन्य कुंभों की तैयारी में लग जाएंगे। साल 2027 में धर्मनगरी हरिद्वार में अर्धकुंभ का आयोजन किया जाना है। हरिद्वार के बाद नासिक और उज्जैन में भी महाकुंभ है। जिनकी तैयारी में निरंजनी अखाड़े के सभी साधु संत और पदाधिकारी लग जाएंगे।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें