फिरोजपुर. फिरोजपुर से बेहद दुखद खबर सामने आई है जहां पर शादी का माहौल पल भर में मातम में बदल गया। यहां पर एक परिवार में शादी की रस्मों में हर कोई बेहद खुश था। साथ जीने मरने की कसम खाकर कुछ ही घंटा पहले सात फेरे लिए दूल्हा-दुल्हन देखते ही देखते एक ही पल में बिछड़ गए। शादी के बाद दुल्हन की जयमाला के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद पूरे परिवार मातम छा गया।
गांव स्वाहवाला निवासी जय चंद की बेटी नीलम रानी की शादी थी। गुरुहरसहाए की रूकना बस्ती से बरात लड़की के घर आ चुकी थी। इसके बाद शादी की कई रस्में पूरी हो चुकी थीं, लेकिन तभी फेरों के बाद दुल्हन को अचानक घबराहट होने लगी तो डॉक्टर को बुलाया गया। डॉक्टर ने चेकअप किया। कुछ देर में दुल्हन की तबीयत ठीक हो गई।

तबीयत ठीक होने पर जयमाला के लिए दुल्हन को स्टेज पर लाया गया। लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था। जयमाला होने के बाद फिर से दुल्हन को खराब लगा और वह स्टेज पर दुल्हन सोफे पर बैठ गई और अचानक बेसुध हो गई। देखते ही देखते दुल्हन ने स्टेज पर ही दम तोड़ दिया। इसे देखने के बाद दूल्हा इस दुख को झेल नहीं पाया और बेहोश होकर गिर गया। लोग इस हादसे को देख कर हैरान रह गए और खुशी का माहोल चीख और मातम में बदल गया।
- Holi 2025: मैहर के जगन्नाथ मंदिर में कढ़ी-भात प्रसाद लेने आते हैं लाखों श्रद्धालु, राजा ने कोढ़ ठीक होने पर करवाया था निर्माण, प्रसाद चढाने करना पड़ता है 10 साल का इंतजार
- Burning Plane Video: अमेरिकन एयरलाइंस का विमान रनवे पर जलकर हुआ खाक, 6 क्रू मेंबर समेत 178 यात्री थे सवार, तभी लग गई आग और सबकुछ हो गया…?
- Holi : राशि के अनुसार रंगों का करें चयन, ये होली आपके भाग्य को बना देगी अनुकूल
- राज ठाकरे के ‘मां गंगा’ वाले बयान का UP में विरोध: सपा विधायक ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- धर्म की रक्षा के लिए सब कुछ न्योछावर करने को तैयार
- Donald Trump: अमेरिकी अदालत ने डोनाल्ड ट्रंप को दिया जोर का झटका, इस मामले में सुनाया बड़ा फैसला