लखनऊ. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्लास्टिक सर्जरी विभाग ने लखनऊ के एक मरीज की कलाई को ठीक करते हुए एक जटिल सर्जरी की है. मरीज का हाथ वेल्डिंग कम्प्रैसर में विस्फोट के चलते कट गया था. इस महीने की शुरूआत में की गई सर्जरी छह घंटे तक चली, जहां डॉक्टर 58 वर्षीय मरीज की बांह और कलाई में रक्त की आपूर्ति बहाल करने में सफल रहे.

रोगी के अंग में रक्त की आपूर्ति बहाल कर दी गई है, फिर भी मरीज अभी डॉक्टरों की निगरानी में है. प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रमुख प्रो बृजेश मिश्रा के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम ने कहा कि मरीज को जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी. डॉ. नीलम चौहान, जो टीम का हिस्सा भी थीं, उन्होंने कहा कि सर्जरी की जटिलता रक्त की आपूर्ति को कटे हुए हिस्से में वापस लाने में है. हमने शल्य चिकित्सा द्वारा टेंडन और नसों को ठीक कर दिया है.