संदीप सिंह ठाकुर. लोरमी. विधानसभा प्रत्याशियों की फर्जी सूची सोशल मीडिया में इन दिनों जमकर वायरल हो रही है। वही यहां खुद लोरमी विधायक तोखन साहू के नगर पंचायत के विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र सलूजा के द्वारा लोरमी के सर्वदलीय मंच व्हाट्सअप ग्रुप में एक पोस्ट वायरल किया गया है. जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के 20 बीजेपी विधायक प्रत्याशियों के नाम लिखे गए हैं.

जिनमें मुख्य रूप से राजनांदगांव से रमन सिंह, बिल्हा से धरमलाल कौशिक, रायपुर से बृजमोहन , बिलासपुर से अमर अग्रवाल सहित कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। वही जिसमे लोरमी से भाजपा विधायक प्रत्याशी के लिए मुंगेली जिला के भाजपा जिला उपाध्यक्ष गुरमीत सलूजा का नाम लिखा हुआ है. जिसके बाद गुरमीत सलूजा को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है.

वही इससे तोखन साहू के टिकट कटने जैसे मांगों पर मुहर लगते हुए दिखाई दे रहा है. कुछ दिन पूर्व ही लोरमी विधानसभा के सभी भाजपा के संगठन पदाधिकारियों ने भाजपा आलाकमान धरमलाल कौशिक से मिलकर वर्तमान विधायक के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें टिकट नहीं देने लामबंद हुए थे. जिससे विधानसभा चुनाव टिकट वितरण के पहले ही वर्तमान विधायक तोखन साहू के खिलाफ गुटबाजी और विरोधाभास उभरकर सामने आने लगा है।

जिसके चलते दर्जनभर कार्यकर्ता लोरमी के भाजपा सीट से अपनी दावेदारी कर रहे हैं. जिससे लगता है आने वाले दिनों में संसदीय सचिव तोखन साहू की मुश्किलें कम नहीं होगी। वही लोरमी के वर्तमान बीजेपी विधायक तोखन साहू से बात की गई तो उन्होंने किसी तरह कार्यकर्ताओं में नाराजगी नही होने की बात कहते हुए नजर आये।