इंडियाज गॉट लेटेंट (India’s Got Latent) विवाद के बीच सोशल मीडिया से कुछ समय के लिए ब्रेक लेने के बाद अपूर्वा मुखिजा (Apoorva Mukhija) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. विवाद के बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सभी पोस्ट और स्टोरी हाइलाइट्स हटा दिए थे और सभी को अनफॉलो कर दिया था, लेकिन अब अपूर्वा मुखिजा (Apoorva Mukhija) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के साथ वापसी की है.

बता दें कि अपूर्वा मुखिजा (Apoorva Mukhija) ने दो पोस्ट किया है. जिसमें पहले पोस्ट में उन्होंने डीएम में मिले धमकी भरे संदेशों के दर्जनों स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. इस कमेंट में इंडियाज गॉट लेटेंट एपिसोड पर की गई टिप्पणी के लिए बलात्कार की धमकी और एसिड अटैक की धमकी शामिल थी. इसके साथ कैप्शन में अपूर्वा मुखिजा (Apoorva Mukhija) ने यह भी लिखा कि ये संदेश उन्हें मिले हुए संदेशों का 1% भी नहीं थे.
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
वहीं, एक अन्य पोस्ट में अपूर्वा मुखिजा (Apoorva Mukhija) ने एक शक्तिशाली उद्धरण के साथ ट्रोलर्स को थप्पड़ मारा: “कहानीकार से कहानी को दूर मत करो”. जिसके बाद लोग उनके समर्थन में उतर आए. फैंस उसके पक्ष में खड़े थे, उसे ताकत के साथ वापस आने पर प्रोत्साहित कर रहे थे, एक युजर ने कहा “वापसी पहले से कहीं अधिक मजबूत होने वाली है” जबकि दूसरे ने कहा “लड़की, कोई भी इसका हकदार नहीं है और मुझे बहुत खेद है कि आपको इससे गुजरना पड़ा. हम तुम्हारे साथ हैं!” इस तरह की टिप्पणियों ने पोस्ट को भर दिया, लोगों ने न केवल सहानुभूति व्यक्त की बल्कि उसके साहस के लिए प्रशंसा भी व्यक्त की.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
बता दें कि यूट्यूबर समय रैना (Samay Raina) के डार्क ह्यूमर शो इंडियाज गॉट लेटेंट (India’s Got Latent) में आने के बाद अपूर्वा मुखिजा (Apoorva Mukhija) विवादों में घिर गईं, जिसके कारण उन्हें कानूनी जांच का सामना करना पड़ा. रणवीर द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद उन्हें समय, रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलान सहित अन्य पैनलिस्टों के साथ कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा और उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गईं. विवाद तब और बढ़ गया जब शो में कथित तौर पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत भी दर्ज की गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक