
यूट्यूबर आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) ने इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद पहली बार एक वीडियो शेयर कर अपना रिएक्शन दिया है. शेयर किए गए वीडियो में आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) इमोशनल नजर होते नजर आए हैं. वीडियो में कहा, ‘सभी लोग ध्यान रखिए. साथ रहने के लिए थैंक्यू.’

इमोशनल हुए आशीष, बोले- लड़ लेंगे
आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) ने वीडियो में कहा, ‘हैलो दोस्तों, मैंने आप लोगों के मैसेज पढ़ें. चल रहा है. मैंने सोचा कि मैं आप लोगों से बात कर लेता हूं. अब जब वीडियो चालू किया तो समझ ही नहीं आ रहा कि क्या कहूं. लड़ लेंगे सिचुएशन से. देखे ऐसे मुश्किल समय. सीख लेंगे कुछ नया. मैं रिक्वेस्ट करता हूं. मेरी फैमिली और मुझे याद रखना. जब भी हम वापस आएं. काम मेरा थोड़ा इधर उधर हो गया है. लेकिन जब भी वापस आऊं मुझे सपोर्ट करना. हम कड़ी मेहनत करेंगे. सभी लोग ध्यान रखो.’
Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …
बता दें कि समय रैना (Samay Raina) का शो इंडियाज गॉट लेटेंट लंबे समय से विवादों में है. शो के आखिरी एपिसोड में रणवीर इलहाबादिया (Ranveer Allahabadia) और आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) नजर आए थे. इस शो में रणवीर ने माता पिता को लेकर कुछ अश्लील मजाक किए थे. उन्होंने एक कंटेस्टेंट को पूछा था- आप अपने पेरेंट्स को इंटीमेट होते हुए हर रोज पूरी जिंदगी देखना चाहते हो या फिर एक बार उन्हें ज्वॉइन करके देखना बंद करना चाहते हो.
Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …
रणवीर इलहाबादिया (Ranveer Allahabadia) के इस बयान के बाद काफी विवाद हुआ था. विवाद के बाद समय रैना (Samay Raina) का शो बैन हो गया. उन्होंने अपने यूट्यूब पर शो से जुड़े सारे वीडियोज डिलीट कर दिए. वहीं विवाद बढ़ने के बाद रणवीर ने माफी भी मांगी थी. हालांकि, उनकी काफी आलोचना हुई थी. कई एक्टर्स ने उनके खिलाफ बयान दिए थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक