संदीप भम्मरकर, भोपाल। कोरोना से संकट से निपटने के लिए सूबे की शिवराज सरकार कोरोना कर्फ्यू के बाद अब माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाएगी। सीएम शिवराज सिंह ने मध्यप्रदेश में पॉजिटिविटी रेट गिरने का दावा किया है। उनका कहना है कि प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के सुपरिणाम आ रहे हैं। इससे एमपी की पॉजिटिविटी रेट 25 से गिरकर 23 फीसदी हो गई है। उन्होंने बताया कि सरकार अब माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने पर फोकस करेगी।

सीएम शिवराज ने कहा कि रक्षा मंत्री से चर्चा करके बीना रिफायनरी में बन रहे 1000 बिस्तर के अस्पताल के लिए मदद मांगी गई।डीआरडीओ की मदद से अस्पताल बनेगा, इसका काम शुरू हो चुका है। इस अस्पातल में रिफायनरी की ऑक्सीजन का मेडिकल में उपयोग होगा।

उन्होंने बताया कि रेल मंत्री से चर्चा करके ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए ऑक्सीजन आपूर्ति की मांग की है। उद्योग मंत्री से चर्चा करके भोपाल के भेल कारखाने से अतिरिक्त ऑक्सीजन की मांग की है। सभी मंत्रियों ने आश्वासन दिए हैं। फिक्की से ऑक्सीजन, दवा पर चर्चा की है। सभी मदद के लिए तत्पर हैं।