शब्बीर अहमद, भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 में मध्यप्रदेश में कुल 29 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को पराजय का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस को एक भी सीट पर विजयी नहीं मिली है। लगभग चार दशक से कांग्रेस का गढ़ कहा जाने वाले छिंदवाड़ा में भी हार का सामना करना पड़ा है। मध्यप्रदेश में करारी हार के बाद कांग्रेस नेता दिल्ली बुलाये गए है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को दिल्ली बुलाया गया है।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार दिल्ली पहुंच गए हैं वहीं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी शाम को दिल्ली रवाना होंगे। दोनों नेताओं से बुरी तरह हार की रिपोर्ट ली जाएगी। एमपी कांग्रेस की तरफ से आलाकमान को 6 से 7 सीट जीतने का दावा किया गया था। साल 2019 के मुकाबले 2024 में कांग्रेस का वोट प्रतिशत 2 फीसदी कम हुआ है। बीजेपी और कांग्रेस के वोट प्रतिशत में करीब 28 फीसदी वोटों का डिफरेंस है। 2024 लोकसभा में कांग्रेस को 20 सीटों पर बड़ी हार मिली है। 2023 विधानसभा चुनाव में बुरी हार के बाद नए नेतृत्व को जिम्मेदारी दी गई थी। नए नेतृत्व ने लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। चुनाव जीतना तो दूर की बात है, जीते को प्रदेश की कमान सौंपने के बाद पार्टी के दिग्गजों का कांग्रेस छोड़ने का प्रदेश में रिकॉर्ड भी बन गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H