सुनील पासवान/ अलंकार तिवारी, सरगुजा . जिले के लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र के विधायक चिंतामणि महाराज अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं. पर अब वो एक महिला की नदी में डूब कर हुई मौत के बाद उसका शव नहीं मिलने पर महिलाओं और ग्रामीणों के साथ मिलकर जल सत्याग्रह पर बैठ गए हैं . विधायक प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए पुल और नाव की मांग कर रहे है. वहीं मौके पर आला अधिकारी पहुंच गए हैं जो उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं.

दरअसल यह मामला लवईडीह गांव का है जहां कांग्रेस विधायक नदी में उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पुल नहीं होने के कारण  नदी पार करते हुए ग्रामीण आए दिन हादसे का शिकार होते रहते हैं.  पिछले दिनों एक महिला नदी पार कर रही थी उसी दौरान उसकी डूबने से मौत हो गई थी.  यहां घूनघूट्टा बांध के डूबान का पानी आता है तीस से सत्तर फ़ीट तक की गहराई है. ग्रामीण इस डूबान को टायर ट्यूब से पार करते हैं. जिस कारण से आए दिन यहां हादसा होता रहता है. इसी वजह से विधायक चिंतामणि महाराज और ग्रामीण जल सत्याग्रह करते हुए धीरे-धीरे अंदर की ओर जाते जा रहे है. ग्रामीण मांग कर रहे है कि पुल बनाया जाए और साथ ही साथ बांध पार करने के लिए नाव की व्यवस्था की जाए.

बता दें कि ग्रामीण लंबे समय से इन दोनों गांव के बीच पुल बनाने की मांग कर रहे है. लेकिन आज तक इनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है. जिसके बाद अब प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है. वहीं जल सत्याग्रह की खबर लगते ही मौके पर एसडीएम अजय त्रिपाठी, पटना सिटी एसपी पहुंच गए है. विधायक और ग्रामीणों को समझाइस दे रहे है.

देखिए वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=SH0JYWp-8QE[/embedyt]