सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्यनारायण जटिया की पत्नी के निधन के बाद केंद्रीय मंत्रियों के स्वागत समारोह का कार्यक्रम स्थगित हो गया है। सम्मान समारोह के बजाय केंद्रीय मंत्री अब बीजेपी के महापुरुषों को पुष्पांजलि देंगे। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी का निधन: उज्जैन में होगा अंतिम संस्कार, CM मोहन ने दी श्रद्धांजलि

पुष्पांजलि समारोह में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्र सरकार के 6 मंत्री शामिल होने वाले थे। दरअसल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल प्रदेश के सभी मंत्रियों का भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में अभिनंदन किया जाना था। 

एमपी के सभी 6 केंद्रीय मंत्रियों शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, डॉ. वीरेंद्र कुमार, दुर्गादास उईके, सावित्री ठाकुर और एल. मुरूगन का पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा अभिनंदन किया जाने वाला था। लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्यनारायण जटिया की पत्नी के निधन के बाद यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। 

एल मुरुगन और वीरेंद्र खटीक नहीं आएंगे भोपाल 

केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन और वीरेंद्र खटीक अभिनंदन समारोह में शामिल होने भोपाल  नहीं आएंगे। मुरुगन के करीबियों ने बताया वे दिल्ली में एक जरुरी बैठक में शामिल होने के चलते भोपाल नहीं आएंगे। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m