इन्द्रपाल सिंह, इटारसी। गोकुल नगर खेड़ा इटारसी स्थित शांति धाम में शनिवार को अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां 4 साल के नंदी की मौत के बाद विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया गया। इस नेक काम में शांति धाम समिति के सदस्यों ने भी सहयोग किया।

इमरती देवी की बदजुबानी का LIVE VIDEO: विरोध करने वाले भाजपा कार्यकर्ता को धमकाते हुए बोली- ज्यादा मुंह मत चला, मार-मारकर सीधा कर दूंगी, तहसीलदार को भी हड़काकर भगाया, की बेज्जती

दरअसल तिरुपति नगर निवासी विनोद चौधरी बछड़े नंदी को जन्म के समय से ही राल रहा था। विनोद 4 वर्षीय नंदी को अपने बच्चे जैसा रखता था। चार साल के नंदी को घर में प्यार से ‘लल्ला’ नाम से पुकारता था। नंदी इन दिनों बीमार चल रहा था। शुक्रवार रात नंदी का निधन हो गया। विनोद चौधरी और गोवंश पालकों ने पूरे सम्मान के साथ शांति धाम में अपने लल्ला नंदी का विधि विधान से अंतिम संस्कार किया। इस काम में शांति धाम समिति के कार्यकारी सदस्य प्रमोद पगारे ने अंतिम संस्कार में पूरा सहयोग किया।

बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर 13 लाख की ठगीः वन विभाग के रिटार्यड अफसर को कॉल कर कहा- बकाया बिजली बिल जमा नहीं किया तो कनेक्शन काट देंगे, एप डाउनलोड करवाकर खाते से निकाले रुपए

पालक विनोद चौधरी ने बताया है कि हिंदुओं के धार्मिक ग्रंथों में गो माता और नंदी महाराज को पूज्यनीय माना गया है। लोग इनको घरों में पालकर अपनी जरूरतों को पूर्ति करते हैं। उनका लालन-पालन करने से उनके प्रति स्नेह और आस्था भी जुड़ जाती है। नंदी को अपने बच्चे की तरह पाल रहा था।
‘कारम बांध’ बचाने प्रशासन का टोटकाः सुहागन महिलाओं से मां नर्मदा और कारम नदी में सुहाग की सामाग्री प्रवाहित करवाई, प्रार्थना की… हे मां! संकट से तारो, देखें वीडियो

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus