सुनील पासवान, बलरामपुर. जिले में आज सुबह-सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को बुरी तरह से कुचल दिया. जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रुप से घायल है. सूचना मिलने के बाद इलाके के विधायक बृहस्पत सिंह मौके वारदात पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के साथ धरने पर बैठकर शव को रखकर चक्काजाम कर दिया है. विधायक मांग कर रहे है कि जब तक पुलिस ट्रक और चालक को मौके पर लेके नहीं आते है, तब तक धरना खत्म नहीं होगा.
दरअसल सुबह करीब 10 बजे रामानुजगंज की ओर आ रही एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे बाइक बैठी महिला नीचे गिरते ही टायर की चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक महिला का नाम लक्ष्की महंत है. महिला की पति सुभाष महंत की गंभीर चोट आई है. जिसे रामानुजगंज स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया जा रहा है.
विधायक बृहस्पति सिंह का कहना है कि जब तक ट्रक को पुलिस वाले मौके पर लेकर नहीं आते हैं, तब तक उनका धरना खत्म नहीं होगा और तब तक चक्का जाम जारी रहेगा. इस दौरान विधायक के साथ वहां के स्थानीय लोग भी मौजूद है. चक्काजाम की वजह से पूरा रास्ता जाम हो गया है.
पुलिस घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. वहीं अब देखना ये होगा कि क्या पुलिस आरोपी को मौके पर लेकर आती है या नहीं और विधायक चक्काजाम खोलते है या नहीं.