सोशल मीडिया पर हर कोई एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) के निधन से लेकर अंतिम संस्कार की रस्मों के वीडियो शेयर कर रहा है. इन वीडियोज ने लोगों को काफी निराश कर दिया है. इंडस्ट्री के कई स्टार्स इसे लेकर पैपराजी को फटकार लगा चुके हैं. वहीं, अब टीवी एक्टर सुयश राय (Suyyash Rai) ने भी एक पोस्ट शेयर करते हुए मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने अपने दुनिया से जाने को लेकर भी कुछ लाइनें लिखीं है.

सुयश राय ने क्यों लिखी अपने जाने की बात?

बता दें कि सुयश राय (Suyyash Rai) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए पोस्टर में लिखा- ‘कल जब कभी मैं जाऊं… तो मुझे रहने देना… मुझे… मेरे घर वालों को… मुझे प्यार करने वालों को ऐसे ही रहने देना… और अगर तुम मुझे प्यार करने वालों में से हो…. तो आना, जरूर आना… लेकिन कैमरा घर रहने देना.’

Read More – विदेशी शादी के चक्कर में फंसा जस्सी, Son of Sardaar 2 का मजेदार टीजर जारी …

अपने इस पोस्ट के साथ सुयश राय (Suyyash Rai) ने कैप्शन में लिखा- ‘मैंने यह तब लिखा था जब सिड हमें छोड़कर चला गया था और मुझे नहीं पता कि मैं क्यों सोच रहा था कि मीडिया को एहसास होगा कि उन्होंने उसकी मां और शहनाज के साथ क्या किया लेकिन नहीं… मैं गलत था !! हमारा मीडिया इतने लंबे समय से चुप है…’

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

मीडिया पर भड़के एक्टर 

वहीं, इस पोस्ट में मीडिया पर गुस्सा निकालते हुए सुयश राय (Suyyash Rai) ने आगे लिखा, ‘हर जगह वीडियो देख रहे हैं, जहां ये मीडिया वाले परिवार के पीछे भाग रहे हैं और उनसे पूछ रहे हैं कि उन्हें कैसा लग रहा है ?? सच में ??? “कैसा लग रहा है आपको” ??? इंसानियत… ईमान…सब बेच खाया है, शर्म आनी चाहिए आप लोगों को.’