मनोज यादव, कोरबा. एक परिवार के साथ रहे विनी की 10 दिन पहले हुई मौत ने लोगों को दुखी कर दिया. उससे जुड़ी यादों को ध्यान में रखते हुए रीति रिवाज के तहत विनी का दशगात्र कार्यक्रम किया गया. इस मौके पर आए लोगों ने यहां भोज भी किया. विनी कोई व्यक्ति नहीं बल्कि एक पालतू कुत्ते का नाम है.
नगर निगम के ढोढ़ीपारा वार्ड क्रमांक 15 में आयोजित यह कार्यक्रम कुछ लोगों के लिए अजूबा बना तो कुछ ने इसे सराहा. दशगात्र पर लोगों ने विनी के चित्र पर फूल और रुपए चढ़ाए और उसकी मौत का मातम मनाया. चैहान परिवार के पास पिछले 17 वर्ष से एक पालतू कुत्ता रह रहा था. उसे प्यार से विनी और कई नाम मिले हुए थे. मेघा चैहान ने बताया कि 10 दिन पूर्व उसकी मौत हो गई थी. हमने अंतिम संस्कार से लेकर सभी परंपरा निभाई है. पूरे बस्ती वालों और रिश्तेदारों को उसकी मौत के बाद दशगात्र कार्यक्रम में बुलाया गया.
मेघा ने बताया कि विनी को बचपन से पाले थे. एक परिवार के सदस्य की तरह था. परिवार में छोटा भाई की तरह मानती थी, लेकिन उसकी मौत के बाद परिवार में मातम छा गया. परिवार वालों ने निर्णय लिया कि विनी परिवार से जुड़ा हुआ था इसलिए दशगात्र कार्यक्रम कर उसकी आत्मा की शांति प्रदान करे. लंबे समय तक विनी को साथ रखने से उसके साथ लोगों का काफी जुड़ाव हो गया था. सभी त्यौहार में उसकी भागीदारी होती थी. मेघा उसे पिछले 17 सालों से राखी भी बांधती थी. उसके जाने का काफी गम है इसलिए इस बार वो किसी को राखी नही बांधेगी.
मेघा ने नागरिकों से अपील की है कि अपने आसपास रहने वाले सभी पशु पक्षियों का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि उन्हें हमारी बेहद जरूरत है. समय-समय पर पालतू पशु पक्षियों के प्रति मानव के ऐसे व्यवहार के किस्से सामने आते रहते हैं और यह दर्शाते हैं कि मानव की दुनिया काफी बड़ी है और उसके सरोकार भी काफी मायने रखते हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने के लिए करें क्लिक