चंद्रकांत देवांगन,दुर्ग. डेंगू से पीड़ित मरीजों की लगातार एक के बाद एक मौत हो रही है. जिससे भिलाई में दहशत का माहौल है. इस समस्या को लेकर आज भिलाई नगर निगम के महापौर देवेन्द्र यादव मुख्यमंत्री से मिलने मुख्यमंत्री निवास पहुंचे. लेकिन मुख्यमंत्री निवास में मौजूद नहीं थे, जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के निज सहायक ओपी गुप्ता से मुलाकात की और उन्हें भिलाई में हो रही डेंगू से पीड़ित मरीजों की मौत के मामले से अवगत कराया.

इस दौरान देवेन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र भी ओपी गुप्ता को सौपा. जिसमें उन्होंने भिलाई नगर निगम में डेंगू से हो रही मौतों को रोकने उचित कदम उठने की मांग की है.

इसे भी पढ़े— मुख्य सचिव अजय सिंह ने की डेंगू पीड़ितों से मुलाकात, डेंगू की कहर से निबटने अधिकारियों को दिए ये निर्देश…

बता दें कि​ भिलाई में डेंगू के कारण अब तक करीब 9 लोगों की मौत हो चुकी है. और अभी भी सौकड़ों लोग डेंगू की बिमारी से जूझ रहे है. इस ​बीमारी के कारण आज भिलाई में दहशत का माहौल है. और प्रशासन की और से इसकी रोकधाम के लिए अब तक कोई भी कारगर कदम नहीं उठाया गया है.

देखिये वीडिया-  [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Igmgc5CqKDU[/embedyt]

.