स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच आज खेला गया जहां टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, मैच में हार के बाद कप्तान कोहली ने मौजूदा साल वनडे क्रिकेट को लेकर बड़ा बयान दिया है. टीम इंडिया को सीरीज के दूसरे वनडे मैच में भी हराकर न्यूजीलैंड की टीम ने 3 मैच की वनडे सीरीज में 2-0 से पहले ही अपनी अजेय बढ़त बना ली है.
जिसके बाद सीरीज के दूसरे वनडे मैच में हार के बाद कप्तान कोहली ने कहा इस साल वनडे मैचेस का ज्यादा महत्व नहीं है, मौजूदा साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप और टेस्ट चैंपियनशिप की ओर इशारा करते हुए कप्तान कोहली ने कहा कि प्रशंसकों के नजरिए से पिछले दोनों ही मुकाबले शानदार रहे.
कोहली ने कहा हमने जिस तरह से मैच को खत्म किया उससे प्रभावित हूं, गेंदबाजी करते समय हमने अच्छी स्थिति को हाथ से जाने दिया, नवदीप सैनी और रविंन्द्र जडेजा ने शानदार जज्बा दिखाया, कोहली ने आगे कहा कि जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि इस साल वनडे क्रिकेट का उतना महत्व नहीं है, जितना टी-20 इंटरनेशनल और टेस्ट मैच का है.