पंजाब/दिल्ली। पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में नवजोत सिंह सिद्धू के चुनाव हार जाने के बाद अब उनके करीबियों का उन्हें छोड़कर जाना जारी है. वहीं कर्मजीत सिंह रिंटू अपनी मेयर की कुर्सी को लगातार मजबूत करते जा रहे हैं. बुधवार को कर्मजीत सिंह रिंटू के साथ दिल्ली गए 3 पार्षद-पार्षद पति और दो ब्लॉक प्रधानों ने कांग्रेस का साथ छोड़ आम आदमी पार्टी को जॉइन कर लिया. खास बात ये है कि इनमें एक नाम पार्षद परमिंदर कौर के पति हरपाल सिंह वेरका का है, जो नवजोत सिंह सिद्धू के खास माने जाते रहे हैं. इन सभी को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कराई.
मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू को ज्यादा से ज्यादा पार्षदों का चाहिए साथ
गौरतलब है कि मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू को अपनी अपनी कुर्सी बचाए रखने के लिए अधिक से अधिक पार्षदों की जरूरत है. इसके लिए वह लगातार कोशिशों में जुटे हुए हैं. इसी कोशिश के बीच रिंटू बुधवार तीन पार्षद व पार्षद पतियों और दो कांग्रेस ब्लॉक प्रधानों को साथ लेकर दिल्ली पहुंच गए. जहां दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने सभी को आम आदमी पार्टी जॉइन करवा दी है. गौरतलब है कि चुनाव से पहले कांग्रेस से नाराज कर्मजीत सिंह रिंटू ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था. इसके बाद से ही कांग्रेस जिला प्रधान सहित अन्य पार्षद रिंटू को पद से हटाने की कोशिशों में जुट गए थे. 7 मार्च को ही सभी पार्षदों ने नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि को लेटर देकर जल्द हाउस की बैठक बुलाने को कहा था.
भगत सिंह को शहीद का दर्जा दिलाने के लिए करेंगे प्रयास : मुख्यमंत्री भगवंत मान
रिंटू को हटाने की कोशिश की गई थी कांग्रेस की ओर से
कांग्रेस पार्षदों की कोशिश थी कि 10 मार्च से पहले बैठक बुला ली जाए, ताकि राज्य चुनाव परिणामों से पहले ही अमृतसर मेयर की कुर्सी का तख्ता पलट किया जा सके, लेकिन वहीं मेयर रिंटू 10 मार्च तक के इंतजार में थे, क्योंकि उन्हें भी इस बात की उम्मीद थी कि इस बार पंजाब में आम आदमी पार्टी की ही सरकार बनेगी और यही हुआ भी. विधानसभा चुनाव में आप को प्रचंड बहुमत हासिल हुआ. पार्टी 117 में से 92 सीटों पर विजयी रही और सरकार बना लिया. भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री बने. राज्य में AAP की सरकार आने के बाद समीकरण बदल गए. रिंटू ने पार्षदों को अपने पास करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस अपने साथ 52 पार्षदों का समर्थन होने की बात कर रही ही, लेकिन धीरे-धीरे पार्षद कांग्रेस का साथ छोड़ते जा रहे हैं और इसका फायदा सीधे तौर पर रिंटू को पहुंच रहा है.
आप ज्वाइन करने वाले सभी नेता नवजोत सिद्धू के हलके अमृतसर ईस्ट के नुमाइंदे
कांग्रेस को छोड़ AAP जॉइन करने वाले सभी पांच चेहरे अमृतसर ईस्ट के हैं. जहां लंबे समय से नवजोत सिंह सिद्धू का राज रहा है. इन सभी चेहरों में उनके बेहद करीबी माने जाने वाले वार्ड 21 की पार्षद परमिंदर कौर के पति हरपाल सिंह वेरका हैं. सिद्धू जब भी वेरका जाते, सबसे पहले उन्हीं के घर रुकते थे. अन्य दो 45 नंबर वार्ड की पार्षद दलबीर कौर के बेटे चरणजीत बब्बा और वार्ड 25 की पार्षद मनदीप कौर के पति अमर गिल हैं. इनके अलावा दो ब्लॉक प्रधान परमजीत सिंह और दर्शी प्रधान ने भी कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक