रायपुर. छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी को मिली करारी हार के बाद अब भविष्य की रणनीतियों पर काम करना शुरू कर दिया गया है. भाजपा में नेता प्रतिपक्ष को लेकर दौड़ शुरू हो गई है नेता प्रतिपक्ष के लिए पहली दावेदारी पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह की हो सकती है यदि वे नेता प्रतिपक्ष नहीं बनेंगे तो इस पद के लिए नारायण चंदेल, ननकीराम कंवर, अजय चंद्राकर, बृजमोहन अग्रवाल, धरमलाल कौशिक जैसे नेताओं के नाम दौड़ में बताए जा रहे हैं.
बताया यह भी जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष बनना इस बात पर भी ज्यादा निर्भर करेगा कि कांग्रेस किसे छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री चुनती है. माना जा रहा है कि नेता विपक्ष के नेता के तौर पर अभी से ही भाजपा में मंथन शुरू हो गया है. माना जा रहा है कि पूर्व सीएम रमन सिंह विपक्ष के नेता नहीं बनाए जाएंगे. तो बीजेपी की ओर से ऐसे संकेत हैं कि उन्हें देश की राजनीति में लाया जाएगा और 2019 के लिए उनकी अहम भूमिका होगी. हालांकि रमन सिंह ने साफ मना कर दिया है कि केंद्र की राजनीति नहीं करूंगा, बल्कि राज्य में रहकर ही राजनीति करेंगे.