राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीहोर में शिवराज कैबिनेट की बैठक संपन्न हो गई है. बैठक के बाद प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत की. गृहमंत्री मिश्रा का एक बड़ा बयान सामने आया है. डेस्टिनेशन कैबिनेट बैठक की जरूरत पर गृहमंत्री ने कहा कि कैबिनेट बैठक में अधिकारी रहते हैं, लेकिन इस तरह या यहां की बैठक में सिर्फ हम लोग रहते हैं.
इसे भी पढ़ें : धारा 370 पर फिर घिरे ‘दिग्गी राजा’ गृहमंत्री बोले- हिंदुओं के कश्मीर में बसने से पहले डरा रहे दिग्विजय
बैठक के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए ये भी कहा कि हम जब पूरे दिन साथ में रहते हैं तो अनौपचारिक बातचीत में भी बातचीत निकलती है. मीडिया से कहा कि आप इस भाव को समझिए. हालांकि गृहमंत्री के इस बयान के बाद अब कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं कि ऐसी कौन सी बातचीत करना थी जो अधिकरियों के सामने नहीं हो सकती है.
इसे भी पढ़ें : Article 370: कैबिनेट मंत्री ने दिग्वजिय सिंह को बताया देश का गद्दार, कहा- पाकिस्तान और चीन के एजेंट हैं ‘दिग्गी’
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की डेस्टिनेशन बैठक हुई. यह बैठक सीहोर के होटल ग्रेस में बुलाई गई. सुबह 11 से शाम 6 बजे तक आयोजित कैबिनेट की डेस्टिनेशन बैठक में सीएम शिवराज मंत्रियों के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा की.
इसे भी पढ़ें : राम मंदिर निर्माण में घोटाले का आरोप, भड़के बीजेपी विधायक ने कहा- दिग्विजय मुगलों और अंग्रेजों की नाजायज औलाद
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक