रायपुर– ईओडब्ल्यू ने निलंबित आईपीएस अधिकारी मुकेश गुप्ता को एक बार फिर नोटिस भेजा है. फोन टेपिंग मामले में पूछताछ के लिए भेजे गए इस ताजा नोटिस में कहा गया है कि उन्हें 23 अप्रैल को सुबह 11 बजे उपस्थित होना है.
गौरतलब है कि नान घोटाला मामले की जांच के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर ईओडब्ल्यू ने मुकेश गुप्ता के खिलाफ अपराध क्रमांक 06/ 2019 166, 166 ए(बी), 167, 168, 193, 196, 201, 466, 471, 120 बी भादवि एवं धारा 25, 26 सहपठित धारा 5(2) भारतीय टेलीग्राफ एक्ट दर्ज कर अपराध की विवेचना शुरू की थी. इससे पहले भी ईओडब्ल्यू की ओर से मुकेश गुप्ता को दो बार नोटिस जारी किया गया था, लेकिन वह बयान के लिए नहीं पहुँचे थे.
इधर ईओडब्ल्यू की नोटिस के पहले आज ही निलंबित IPS मुकेश गुप्ता को हाईकोर्ट से फौरी राहत मिली थी. हाईकोर्ट ने आज हुई सुनवाई के बाद नो कोरेसिव एक्शन का आदेश दिया था. कोर्ट ने अपने अगले आदेश तक गुप्ता को राहत देते हुए उन्हें गिरफ्तार नहीं करने का आदेश दिया था. इसके साथ ही न्यायालय ने निलंबित आईपीएस गुप्ता को जांच एजेंसियों के समक्ष उपस्थित होने का आदेश भी दिया है.
रेखा नायर को 22 अप्रैल को तलब किया
राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता की स्टेनो रेखा नायर को पूछताछ के लिए तलब किया है. रेखा नायर को जारी की गई नोटिस में कहा है कि 22 अप्रैल सोमवार को 11 बजे ईओडब्ल्यू के कार्यालय में प्रश्नों का उत्तर देने के लिए उपस्थित होना सुनिश्चित करें.