रायपुर- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने भाजपा के नेता प्रतिपक्ष चयन पर कहा कि सत्ता का साइड इफेक्ट से ग्रसित भाजपा ने मात्र सत्ता ही नहीं खोई साथ ही अपना तथाकथित संगठन का अनुशासन एवं साख भी खो दिया है. विधानसभा चुनाव तक सत्ता के नशे में में चूर प्रदेश के मुखिया एवं भाजपा के आला नेता सत्ता का साथ छूटते ही आपस में हाथ आजमाने में लग गए हैं.
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा कि किसी भी दल अपने किस सदस्य को क्या जिम्मेदारी देगी. यह उसका आंतरिक मामला है, लेकिन भाजपा के कद्दावर मंत्री रहे बृजमोहन अग्रवाल के अधिकृत मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुप्ता द्वारा फेसबुक एवं सोशल मीडिया में नेता प्रतिपक्ष चयन पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह एवं अपने संगठन पर जिस प्रकार सार्वजनिक रूप से उंगली उठाई है एवं हार की गुट विशेष की समीक्षा की है उसके बाद मामला आंतरिक नहीं रह जाता, और यह स्पष्ट है कि पानी सिर्फ ऊपर से शांत किन्तु गहराई में कोहराम मचा है. ऐसी सर फुटव्वल की स्थिति में विपक्ष की भूमिका अब जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ निभाएगी.