शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में हुए चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। उससे पहले एग्जिट पोल जारी किए गए हैं। एग्जिट पोल के आंकड़े आने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा दोहराया है। 

Exit Poll पर CM शिवराज का बड़ा बयान, बोले- मैंने पहले ही कहा था एमपी में कोई कांटे की टक्कर नहीं है, बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी  

पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ ने कहा कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को मैं उनका बल याद दिलाना चाहता हूं। आप लोग कांग्रेस की शक्ति हैं और आपकी मेहनत और समर्पण से ही जनता ने कांग्रेस पार्टी के समर्थन में जमकर वोट डाला है। 3 दिसंबर को जब मतगणना शुरू होगी तो कांग्रेस की सरकार पर जनता की मुहर लग जाएगी।

उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा आपसे कहा है कि देश विजन से चलता है, टेलीविजन से नहीं। बहुत से एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती हुई दिखाई दी है जबकि कुछ एग्जिट पोल अन्य तरह की बात कर रहे हैं। आपको इस सबसे अपना ध्यान भटकने नहीं देना है। अर्जुन की तरह आपको निगाहें सिर्फ अपने लक्ष्य पर रखनी है। आपको अपना पूरा ध्यान मतगणना के दिन पर लगाना है और यह सुनिश्चित करना है कि कांग्रेस को मिला एक-एक वोट सही से गिना जाए और प्रदेश में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बने।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus