एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म इमरजेंसी (Emergency) बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही है. लेकिन इसके बाद भी एक्ट्रेस को उनकी एक्टिंग के लिए काफी तारीफ मिली है. वहीं, अब हाल ही में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर खुलासा किया कि उन्हें इमरजेंसी में उनकी “निडर कहानी कहने” के लिए कांजीवरम सिल्क की साड़ी मिली है.

इसके साथ ही कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने पोस्ट में बॉलीवुड अवॉर्ड शो पर कटाक्ष भी किया है. बॉलीवुड अवॉर्ड शो पर कटाक्ष करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “यह बहुत बढ़िया है कि मुझे #इमरजेंसी बनाने के लिए एक शानदार बुनाई वाली साड़ी मिली… बेकार की ट्रॉफी पाने से कहीं बेहतर है.”
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

बता दें कि 17 जनवरी को रिलीज हुई इमरजेंसी (Emergency) में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है. कंगना न केवल इमरजेंसी में मुख्य भूमिका निभा रही हैं, बल्कि उन्होंने इसका निर्देशन भी किया है. यह फिल्म 1975 से 1977 तक इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए 21 महीने के आपातकाल पर आधारित है, जिसे अक्सर स्वतंत्र भारत का सबसे काला अध्याय कहा जाता है.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
इस फिल्म में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के अलावा इमरजेंसी में अनुपम खेर ने जयप्रकाश नारायण, श्रेयस तलपड़े ने अटल बिहारी वाजपेयी, महिमा चौधरी ने पुपुल जयकर, मिलिंद सोमन ने फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ और विशाक नायर ने संजय गांधी की भूमिका निभाई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक