राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। अग्निकांड के बाद आज से फिर हमीदिया का नवजात शिशु वार्ड शुरु होगा। वार्ड में रेनोवेशन का काम 80 फीसदी तक पूरा हो गया है। वार्ड में बिस्तर और उपकरण लगाने का काम बाकी बचा है। वार्ड में वार्मर, वेंटिलेटर, मल्टी पैरामोनीटर, ऑक्सीजन के पॉइंट लगना अभी बाकी है। दो दिन से यहां 70 लोग कर दिन रात काम कर रहे हैं।
आपको बता दें हमीदिया के कमला नेहरू अस्पताल में सोमवार की रात वेंटिलेटर में शॉर्ट सर्किट के बाद आग लग गई थी। आग से एसएनसीयू में मौजूद 4 बच्चों की मौत हो गई थी। वहीं कई बच्चे झुलस गए थे। खबरों के मुताबिक हादसे में और भी बच्चों की जान गई थी। हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने 4 बच्चों की ही मौत की पुष्टि की थी।