नई दिल्ली। दिल्ली में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन बेहद शर्मनाक घटना घटी. दरअसल यहां 20 साल की युवती पर महिलाओं समेत लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया. पहले अवैध शराब बेचने वाले आरोपियों ने युवती के साथ गैंगरेप किया. इसके बाद उनकी साथी महिलाओं ने पीड़िता के बाल काट दिए, उसके कपड़े फाड़ दिए. पीड़िता का चेहरा काला करके उसे शाहदरा इलाके में घुमाया गया. घटना के एक वीडियो में पीड़िता पर हमला करते हुए दिखाया गया है.
8 साल की बच्ची से गैंगरेप का मामला, दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को जारी किया नोटिस
साथ देने वाली 4 आरोपी महिलाएं गिरफ्तार, गैंगरेप के 3 आरोपियों की तलाश जारी
शाहदरा के पुलिस उपायुक्त आर सथिया सुंदरम ने कहा कि उन्होंने इस वारदात में शामिल चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है. वहीं गैंगरेप 3 लोगों ने किया, जिनकी तलाश जारी है. उन्होंने कहा कि संबंधित थाने में यौन शोषण और दुराचार का मामला दर्ज किया गया है. डीसीपी ने कहा कि पीड़ित को हरसंभव मदद और परामर्श मुहैया कराया जा रहा है. हम मामले को गंभीरता से ले रहे हैं. मामले को देखने के लिए अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है, हम जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे.
जानिए पूरा मामला
जांच से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि पीड़ित युवती पिछले कुछ सालों से शाहदरा इलाके में रह रही है. वो शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है. उसके पड़ोस में रहने वाले एक शख्स का उसके साथ एकतरफा अफेयर चल रहा था. उसने कई बार उसकी पहल को ठुकरा दिया था. कुछ दिन पहले युवक ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी. उसके परिवार का मानना था कि उसने पीड़िता की वजह से आत्महत्या की है. घटना के बाद से शख्स के परिजन नाराज हो गए और पीड़िता पर सबसे पहले हमला परिवार की महिलाओं ने ही किया. पुलिस तथ्यों और आरोपों की जांच कर रही है.
नक्सलियों के ‘बिहार-झारखंड बंद’ के आह्वान की वजह से दिल्ली पहुंचने वाली लगभग एक दर्जन ट्रेनें प्रभावित
दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को दिया नोटिस, दिए सख्त निर्देश
फिलहाल गैंगरेप पीड़ता का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. मामले के जांच अधिकारी ने उसका बयान दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले में कानूनी राय भी ले रही है. इस बीच, दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. मालीवाल ने कहा कि राजधानी से यह सबसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. स्वाति मालीवाल ने अपनी टीम के साथ अस्पताल में पीड़िता से मुलाकात की और उसका बयान दर्ज किया. उन्होंने पीड़िता को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.
दिल्ली महिला आयोग ने आरोपियों की गिरफ्तारी करने को कहा
दिल्ली महिला आयोग के मुताबिक, कस्तूरबा नगर में 20 साल की लड़की का अवैध शराब बेचने वालों द्वारा गैंगरेप किया गया. इतना ही नहीं उसे गंजा कर, चप्पल की माला पहना पूरे इलाके में मुंह काला करके घुमाया. वहीं महिला आयोग ने इस घटना में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है, साथ ही आयोग ने यह भी मांग की है कि सभी आरोपियों इनमें पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जाए और लड़की और उसके परिवार को सुरक्षा दी जाए. दिल्ली महिला अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बताया, 20 वर्षीय लड़की को उसी के घर से उठाकर लेकर गए और 3 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. उस वक्त उस घर में बहुत औरतें खड़ी हुई थीं, जो कि उन लड़कों को और भड़का रही थीं.
पीड़िता को सुरक्षा देने के निर्देश
युवती के साथ मारपीट कर उसे एक घंटे तक बाजार में घुमाया गया. दिल्ली पुलिस को इस घटना पर नोटिस जारी किया गया है. स्वाति मालीवाल ने कहा कि इस घटना में शामिल लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा दी जाए.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें