फाजिल्का। फाजिल्का में आज बड़ी ही हिंसक घटना हुई, जिसमें एक की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं। यह मामला कोर्ट से पेशी होने के बाद लौटते वक्त दो गुटों में हुआ है, जिसके बाद यह लड़ाई बहुत ही गंभीर हो गई।
शिवपुरी रोड पर कोर्ट से कुछ ही दूरी पर उनके बीच भिड़ंत हो गई। देखते ही देखते कई राउंड गोलियां चलने की बात भी सामने आई है। इस दौरान एक युवक को गोली लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी की पहले से ही एक दूसरे को लेकर गंभीर विवाद चल रहा था जो पेशी के बाद बढ़ गया।
मिले कई हथियार
जानकारी के अनुसार दोनों गुट ने पहले से ही गाड़ी में हाथियार रखे थे। घटना के दौरान दो गाड़ियां में सवार दोनों गुटों के सदस्यों में गाड़ियों के बीच टकरा भी हुई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। इनमें से एक गाड़ी में तेजधार हथियार पड़े मिले हैं, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। कई राउंड गोलियां भी चली, जिसमें मौके में एक युवक की मौत हो गई।

- SSB के जवानों ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व, अधिकारियों और जवानों ने अलाव जलाकर बांटी खुशियां
- रायपुर बनेगा मेट्रो सिटी, उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री साय ने विकास के लिए तय किया रोडमैप, रेल्वे, नगर निगम और PWD को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश
- Mahadev Online Book Case में ED ने की बड़ी कार्रवाई, मुख्य प्रमोटर रवि उप्पल समेत 8 लोगों की 21.45 करोड़ की संपत्तियां अटैच
- ‘हैलो….मैं प्रेम नारायण बोल रहा हूं’, जालसाज ने महिला बाल विकास का अधिकारी बनकर हितग्राहियों को किया कॉल, फिर खाते से उड़ाए इतने रुपए
- जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार : अब तक ढाई लाख से ज्यादा नागरिक उठा चुके हैं लाभ, 18 हजार से ज्यादा शिकायतों का हो चुका है निस्तारण


