हेमंत शर्मा, रायपुर.  आत्महत्या करने वाले कारोबारी रिंकू खनूजा के घर  उनके परिवार से मिलने कांग्रेस की 8 सदस्यीय दल पहुंचा . पिछले कई दिनों से सीबीआई उससे कड़ी पूछताछ कर रही थी. जिसके बाद मंगलवार को व्यवसायी कारोबारी खनूजा ने अपने ऑफिस में आत्महत्या कर ली थी. इस मामले को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है.

परिजनों से मुलाकात के बाद कांग्रेस विधायक गुरुमुख सिंह होरा ने कहा कि परिवार सहमा और डरा हुआ है. इस मामले पर कहीं न कहीं प्रेशर था. सीबीआई पिछले 3 दिन से उसे पूछताछ के लिए बुला रही थी. सीबीआई की डर की वजह से उसने आत्महत्या की है. लेकिन यह जांच के बाद स्पष्ट होगा पाएगा कि किस वजह से उसने ये आत्मघाती कदम उठाया है. उसके परिवार वाले अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है.

कांग्रेस की इस 8 सदस्यीय टीम में किरणमयी नायक, कुलदीप जुनेजा, प्रमोद दुबे, गुरुमुख सिंह होरा, विकास उपाध्याय, राजू घनश्याम तिवारी, महेंद्र छावड़ा शामिल है. इस सुसाइड के बाद से राजनीति गरमा गई है.

बता दें कि रिंकू खनूजा ने गोवर्धन चौक स्थित अर्जुन ऑटोमोबाइल की दुकान की दूसरी मंजिल पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सेक्स सीडी कांड मामले में चल रही सीबीआई की पूछताछ के दौरान रिंकू खनूजा की आत्महत्या ने सनसनी फैला दी है. दरअसल बताया जाता है कि सीबीआई को यह इनपुट मिला था कि मंत्री राजेश मूणत की कथित सेक्स सीडी मामले में उसकी भी भूमिका है. इस आधार पर ही सीबीआई ने खनूजा को पूछताछ के लिए बुलाया था.