रायपुर. पश्चिम विधानसभा की दावेदारी से विकास उपाध्याय को हटाने की जिद के बाद अब सुबोध हरितवाल के खिलाफ यूथ कांग्रेस के कुछ पदाधिकारी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग शुरू कर दी है। यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने आज बकायदा प्रदेश अध्यक्ष को ई-मेल के जरिये शिकायत की है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेश बघेल के द्वारा विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन हेतु आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ किया गया है। उक्त प्रक्रिया के तहत सभी दावेदारों को अपने विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में दावेदारी आवेदन प्रस्तुत करना है और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा प्राप्त आवेदनों को विधानसभा के समस्त बूथ अध्यक्षों सेक्टर प्रभारी एवं जोन प्रभारी ,वरिष्ठ कांग्रेसजनों की बैठक कर उस पर चर्चा कर सभी के अभिमत के अनुसार उसको प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजा जाना है।

पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में भी उक्त प्रक्रिया का पालन किये गया दावेदारों की सूची में युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुबोध हरितवाल भी शामिल था। जिसे उसके निवास स्थान वाले बूथ वार्ड के कार्यकर्ताओं ने बतौर उम्मीदवार स्वीकार नही किया। जिससे चिढ़कर संगठन के दिशा निर्देशों का अवहेलना कर बैठक की गोपनीय जानकारी को सार्वजनिक रूप से समाचार पत्रों में प्रकाशित करा अनुशासनहीनता किया है।

जनमानस पर कांग्रेस की छवि धूमिल हुई है। युवा कांग्रेस के जिम्मेदार पदाधिकारी के द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही करने से निचले स्तर के कार्यकर्ताओं में अनुशासन को लेकर गलत संदेश जाएगा। इस वजह से प्रदेश प्रवक्ता सुबोध हरितवाल पर अनुशासनहीनता की सख्त कार्यवाही करने की अनुशंसा करे।