Rajasthan News: राजस्थान में जाटों के बाद अब ब्राह्मणों ने अपनी एकजुटता एवं ताकत दिखाई है। बता दें कि आज जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में ब्राह्मण महापंचायत बुलाई गई है। इस दौरान एक मंच पर ब्राह्मण समाज के सभी संगठन नजर आए।
इस महापंचायत में कांग्रेस और बीजेपी से ब्राह्मण समाज ने 30-30 टिकट देने की मांग की है। साथ ही इस आयोजन में ब्राह्मण मांग पत्र भी जारी किया गया है। जिसमें पुजारियों पर मारपीट की घटनाओं पर गैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज करने, मंदिर पुजारियों को सम्मानजनक भत्ता, मंदिर की जमीन अतिक्रमण मुक्त करने, EWS आरक्षण को बढ़ाकर 14 फीसदी करने और परशुराम जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश को शामिल करने की मांग की गई है। कार्यक्रम के दौरान भगवान परशुराम के नाम का डाक पत्र भी जारी किया गया।
ब्राह्मण पंचायत में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने जय जय भगवान परशुराम के जयकारे के साथ भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि आपकी ताकत हमेशा राष्ट्रीय एकता में लगनी चाहिए। उन्होंने संबोधन में कहा इस प्रदेश के लिए रेलवे का बड़ा अनुदान मिलना चाहिए। अब राजस्थान को 9500 करोड़ का अनुदान मिल रहा है।
संबोधन में आगे कहा कि राजस्थान में 82 स्टेशनों का वर्ल्ड क्लास निर्माण किया जाएगा। इनमें आबू रोड, अजमेर, अलवर ,आसलपुर ,जोबनेर, बालोतरा ,बांदीकुई, चित्तौड़गढ़ जंक्शन, चूरू ,रतानिया कला, देशनोक, बारां, बाड़मेर, ब्यावर,भरतपुर, भवानी मंडी, भीलवाड़ा, विजयनगर, बीकानेर, बूंदी, चंदेरिया, छबड़ा, डेगाना, डीडवाना, फालना,फतहनगर, गांधीनगर जयपुर, फतेहपुर शेखावाटी और गंगापुर सिटी शामिल है।
ब्राह्मण महापंचायत में सांसद सीपी जोशी भी शामिल हुए जिन्होंने लव जिहाद जैसे मुद्दे पर बड़ा बयान दिया। सीपी जोशी ने कहा कि कोई विधर्मी सनातनी बेटी के साथ अत्याचार अनाचार करे, तो ब्राह्मण समाज उसके विरोध में आगे आए। धर्म की रक्षा भारत की रक्षा के लिए परशुराम की संतान आगे आए।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- पुलिसकर्मी ने महिला पर बनाया अवैध संबंध का दबाव, फोन कर बोला- ‘गंदी तस्वीर भेजो न…’ SP ने किया लाइन अटैच
- एजीटीएफ ने किये तीन गुर्गे गिरफ्तार, 18 जिंदा कारतूस और दो .30 कैलिबर पिस्तौल बरामद
- दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव : अध्यक्ष और सहसचिव पद पर NSUI का कब्जा, राष्ट्रीय सचिव हनी बग्गा ने कहा – छात्रों से किए सारे वादे करेंगे पूरे
- Child Care Tips: देसी घी से शिशु की मालिश के फायदे: हड्डियों से लेकर पाचन तक, जानें कैसे यह स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है…
- BJP के जीत पर अपर्णा यादव ने दिया ऐसा बयान, सपाइयों में मची खलबली