UP Bypolls 2024: लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) ने साथ चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में ‘दो लड़कों’ (अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)-राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की जोड़ी पीए मोदी और सीएम योगी पर भारी पड़े और यूपी की 80 में से 43 सीटें जीतने में कामयाब हो गई। इसमें से 37 सीटें सपा और 6 सीटें कांग्रेस ने जीती थी। लेकिन लोकसभा चुनाव की सफलता के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये दोनों यूपी में उपचुनाव भी एक साथ लड़ेंगे?
Monsoon Arrival: बिहार-झारखंड, दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में कब आ रहा मानसून, सामने आ गई तारीख
दरअसल लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब उत्तर प्रदेश में जल्द ही नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे। इस चुनाव में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के नौ विधायक जीतकर संसद पहुंच गए हैं। बीते लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के तहत सपा और कांग्रेस ने एक साथ चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में दोनों ही पार्टियों को गठबंधन का फायदा मिला है। लेकिन अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये दोनों पार्टियां आगे भी एक साथ चुनाव लड़ेंगी?
GOOD NEWS: 11वीं से पोस्ट ग्रेजुएट तक की छात्राओं को हर महीने मिलेंगे 1,000 से 2,500 रुपये स्टाइपेंड
ऐसे ही एक सवाल का जवाब बुधवार को कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने दिया है। जब उनसे भविष्य में गठबंधन और उपचुनाव में गठबंधन को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि हम सब बैठेंगे और बात करेंगे. किसको कहां लड़ाना है, यह तय करेंगे। कोशिश करेंगे कि उपचुनाव में भी वही नतीजा दोहराया जाए जो लोकसभा चुनाव में देखने को मिला था। तिवारी के मुताबिक इंडिया गठबंधन अभी काम कर रहा है और उसी के तहत लड़ने की कोशिश की जाएगी।
अजय राय ने दिए साथ लड़ने के संकेत
गौरतलब है कि बीते दिनों यूपी कांग्रेस के चीफ अजय राय ने भी भविष्य में गठबंधन बरकरार रखने के संकेत दिए थे। तब उन्होंने कहा था कि सपा और कांग्रेस यूपी में 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी अब शुरू करेंगे और दोनों ही पार्टियां एक साथ चुनाव लड़ेंगी। इसके बाद भविष्य में इंडिया गठबंधन बरकरार रखने की अटकलें तेज हो गई थी। बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव और फैजाबाद सीट से चुनाव जीतकर सांसद बने अवधेश प्रसाद ने भी अपने विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक