हेमंत शर्मा, इंदौर। जिले के सीएमएचओ डॉ. माधव हसानी पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे। लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद अब उनके खिलाफ एक और मामला सामने आया है।
दरअसल, साल 2018 में डॉ. हसानी को वित्तीय अनियमितताओं को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन हैरानी की बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग को आज तक उसका जवाब नहीं मिला। सूत्रों के मुताबिक नोटिस का जवाब दिए बिना ही हसानी विभाग में अपने पुराने क्लासमेट वरिष्ठ संयुक्त संचालक राजू निदारिया की मिलीभगत से सीधे सीएमएचओ की कुर्सी पर बैठ गए।
प्रशिक्षण कार्यक्रमों के दौरान खर्च में गड़बड़ियों का खुलासा
अब नया मामला सामने आया है जिसमें प्रशिक्षण कार्यक्रमों के दौरान हुए खर्च में गड़बड़ियों का खुलासा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की जांच में पाया गया कि तय बजट से ज्यादा राशि खर्च दिखाकर विभाग को नुकसान पहुंचाया गया और नियमों को ताक पर रखा गया। लगातार सामने आ रही इन गड़बड़ियों से यह साफ है कि डॉ. हसानी स्वास्थ्य विभाग में बड़े खेल कर रहे हैं।
अनियमिताओं की शिकायत मुख्यमंत्री से
एक तरफ कार्रवाई का जवाब लंबित है और दूसरी तरफ नए-नए आरोप जुड़ते जा रहे हैं। डॉ माधव हसानी की अनियमिताओं की अब शिकायत जल्द मुख्यमंत्री मोहन यादव से होने जा रही है जिसके बाद अब देखना होगा कि शासन किस तरह की कार्रवाई डॉक्टर माधव पर करता है। जब इस पूरे मामले में डॉक्टर का पक्ष जानने के लिए उन्हें फोन किया गया तो उन्होंने हमारा नंबर ही ब्लॉक कर दिया।
भोपाल ड्रग्स और यौन शोषण मामले में बड़ा खुलासाः दिल्ली का बादल मछली गैंग का सबसे बड़ा ड्रग सप्लायर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें