शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी के गोलबाजार इलाके में एक दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते ये आग आस-पास की दुकानों में भी फैल गई। आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं।

घटना गोलबाजार बंजारी मंदिर के पास स्थित मूर्ति दुकान की है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त आग लगी उस वक्त सभी दुकानें बंद थीं। आग की सूचना पर दुकान मालिक सहित सभी व्यापारी मौके पर पहुंच गए। इससे पहले की दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचती तब तक आग आस-पास की 4-5 दुकानों तक फैल गई। सूचना पर मौके पर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने का कार्य कर रही हैं।

गोलबाजार मूर्ति दुकान के मालिक ने बताया कि 7 बजे दुकान बड़ा कर निकले थे। लगभग 8 बजे के आस-पास व्हाट्सएप्प के माध्यम से सूचना आई कि गोलबाजार में आग लग गयी है। पहुँच कर देखा गया दुकान के उप्पर का हिस्सा पूरी तरह जल चुका था। आधी मूर्तिया जल गई है, बगल की लगी दुकानों में भी आग फैल गयी थी। दमकल की गाड़ियां आकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है। शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। नुकसान तो हुआ है, लेकिन अभी नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है।