सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) जिले के मांधाता (Mandhata) से भाजपा नेता नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) के कांग्रेस (Congress) में जाने की अटलकों पर विराम लग गया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) से नरेंद्र तोमर ने मुलाकात की। इस दौरान हितानंद शर्मा, IDA के अध्यक्ष जयपाल छाबड़ा मौजूद रहे। मुलाकात के बाद संशय खत्म हो गया है। लंबे समय से नरेंद्र सिंह के कांग्रेस में जाने की अटकलें चल रही थी।

दरअसल, मांधाता (Mandhata) से बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने बीते दिनों पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद उनके कांग्रेस में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे। सीएम शिवराज से मुलाकात के बाद तमाम अटकलों पर विराम लग गया।

MP Breaking: नरेंद्र सिंह तोमर ने बीजेपी से दिया इस्तीफा, जल्द ही कांग्रेस में होंगे शामिल

बता दें कि नरेंद्र सिंह तोमर अपने 22 साल के राजनैतिक करियर में 20 साल विभिन्न पदों पर रहे हैं। 2003 और 2018 में भारतीय जनता पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके है। नरेंद्र तोमर मांधाता सीट से बीजेपी उम्मीदवार रह चुके है। वे खंडवा कृषि उपज मंडी और भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष भी रह चुके है। भाजपा सरकार ने नरेंद्र सिंह तोमर को एनएचडीसी का डॉयरेक्टर भी बनाया था।

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे एमपी कैडर के अफसर: 2 IPS ने किया आवेदन, इस माह चार अधिकारी हो रहे रिटायर्ड, 3 आईपीएस बनेंगे स्पेशल डीजी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus