संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में आज बुधवार को RTO विभाग की बड़ी कार्रवाई की है। दो पिकअप में सवारी पाए जाने पर वाहनों के फिटनेस निरस्त कर दिए गए हैं। वहीं इस कार्रवाई के बाद पिकअप ड्राइवरों में ड्राइवरों में हड़कंप मच गया है।

दरअसल, बीते दिनों दो पिकअप पलटने से कई लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है। कलेक्टर के निर्देश पर RTO विभाग ने आज ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। इस मामले में जिला परिवहन अधिकारी संताेष पाल ने बताया कि मानपुर-बांधवगढ़ मार्ग पर पिकअप को रोका गया, जिसमें 25 से 30 लोग सवार थे। जिसे जब्त कर मानपुर थाने में खड़ा किया गया है। इसके साथ ही अन्य एक पिकअप और पांच मालवाहक ऑटो पर भी कार्रवाई की गई है।

3 साल बाद नर्सिंग की परीक्षा: 30 हजार स्टूडेंट्स एग्जाम में हुए शामिल, 50 हजार छात्र-छात्राओं को अभी भी परीक्षा का इंतजार

गौरतलब है कि जिले के नौरोजाबाद थानांतर्गत घुलघुली में बारातियों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई थी। इस घटना में 16 लोग घायल हुए थे। वहीं कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम तामन्नारा के पास पिकअप बेकाबू होकर पलट गई थी, जिसमें 10 घायल हो गए थे। एक शख्स की गंभीर हालत को देखते हुए जबलपुर रेफर कर दिया गया था।

Hotel में जिस्मफरोशी का धंधा, VIDEO: आपत्तिजनक हालत में मिले दो जोड़े, होटल मालिक, मैनेजर समेत 6 पर मामला दर्ज

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H