टुकेश्वर लोधी, आरंग। आरंग नगर पालिका परिषद में छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पहली बार भाजपा का अध्यक्ष निर्वाचित हुआ, जिसे लेकर कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इस ऐतिहासिक मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. संदीप जैन ने शपथ ग्रहण के बाद देशभक्ति गीत गाय, वहीं आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने मंच पर फाग गीत पर झूमकर अपनी खुशी जाहिर की। उनके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि रविवार को हुए शपथ ग्रहण समारोह में डॉ. संदीप जैन और सभी 17 वार्डों के नवनिर्वाचित पार्षदों को नगर पालिका की प्रशासक IAS अनुपमा आनंद ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने की।

जनप्रतिनिधियों को मिली शुभकामनाएँ

शपथ ग्रहण समारोह में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई दी और जनता के भरोसे पर खरा उतरने की बात कही। उन्होंने जनहित में काम करने की प्राथमिकता पर जोर दिया। आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने नगर पालिका में भाजपा से अध्यक्ष निर्वाचित होने पर आरंग की जनता का आभार व्यक्त किया और भ्रष्टाचार मुक्त विकास की प्रतिबद्धता दोहराई। वहीं, नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. संदीप जैन ने अपनी जीत को नगर की जनता की देन बताया और कहा कि आने वाले पाँच वर्षों में आरंग की मूलभूत सुविधाओं को मजबूत कर ऐतिहासिक विकास कार्य किए जाएंगे।

मंच पर गूंजा देशभक्ति और छत्तीसगढ़ी गीत

शपथ ग्रहण समारोह के बाद माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया, जब नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. संदीप जैन ने देशभक्ति गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके गीत के बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ी गाना ‘खोचे मोगरा के फूल’ भी गाया, जिससे समारोह में मौजूद कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिकों में उत्साह बढ़ गया।

विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने मंच पर किया डांस, VIDEO वायरल

समारोह के दौरान भाजपा की ऐतिहासिक जीत की खुशी में आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब भी झूम उठे। उन्होंने मंच पर फाग गीत पर जमकर ठुमके लगाए। उनके डांस को देखकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. संदीप जैन सहित अन्य भाजपा पार्षद और पदाधिकारी भी खुद को रोक नहीं पाए और मंच पर जमकर नाचे।

देखें VIDEO

आरंग में पहली बार भाजपा का नगर पालिका अध्यक्ष

भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए यह ऐतिहासिक क्षण था, क्योंकि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पहली बार आरंग नगर पालिका में भाजपा का अध्यक्ष निर्वाचित हुआ है। इस जीत को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। समारोह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष का देशभक्ति गीत और विधायक का डांस चर्चा का विषय बना हुआ है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H