स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के बाद अब T20 सीरीज की शुरुआत भी होने जा रही है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 4 दिसंबर को कैनबरा में खेला जाएगा और इस पर सबकी नजर रहने वाली है क्योंकि वनडे सीरीज में तो टीम इंडिया को 21 रन से शिकस्त मिली लेकिन कैनबरा में ही खेले गए मुकाबले में वनडे सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय टीम ने कमबैक किया और 13 रन से जीत हासिल की है। इसके साथ ही अपने मौजूदा आस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम ने जीत का खाता तो खोल लिया है अब देखना यह है कि टीम साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज हार का हिसाब बराबर कर पाती है या नहीं। भारतीय टीम को वनडे सीरीज में 2-1 से शिकस्त मिली है।
सीरीज का पहला टी-20 मैच
सीरीज का पहला टी-20 मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 दिसंबर को कैनबरा में खेला जाएगा यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर में 1:40 से शुरू होगा।
सीरीज का दूसरा टी-20 मैच
वहीं सीरीज का दूसरा T20 मैच 6 दिसंबर को सिडनी में खेला जाएगा, ये मुकाबला भी भारतीय समयानुसार दोपहर में 1:40 से शुरू होगा तो वहीं तीसरा टी-20 मैच 8 दिसंबर से खेला जाएगा और यह मैच भी सिडनी में ही होगा और यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर में 1:40 से ही शुरू होगा भारत अपने इस दौरे में तीन वनडे मैच के बाद तीन टी-20 सीरीज खेलेगा और फिर इस सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज का आगाज होगा।
अब देखना यह है कि तीन टी-20 मैच की सीरीज की शुरुआत भारतीय टीम कैसे करती है वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में क्या जीत के सिलसिले को भारतीय टीम T20 सीरीज के शुरुआत से ही बरकरार रखती है या फिर T20 सीरीज में भी शिकस्त मिलती है साथ ही देखना यह भी होगा कि भारतीय टीम में क्या बदलाव किए जाते हैं क्या कुलदीप यादव को तीसरे वनडे के बाद टी-20 मैच में भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी क्योंकि कुलदीप यादव ने अच्छी गेंदबाजी की थी सीरीज के तीसरे वनडे मैच में जबकि सीरीज के पहले और दूसरे वनडे मैच में युजवेंन्द्र चहल को मौका दिया गया था लेकिन वो महंगे साबित हुए थे इसके अलावा देखना यह भी दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत कौन करता है क्योंकि लोकेश राहुल ने अभी हाल ही में आईपीएल में जबर्दस्त बल्लेबाजी की है ढेर सारे रन बनाए हैं लेकिन मौजूदा समय में भारतीय टीम में लोकेश राहुल मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे हैं अब देखना यह होगा कि टी-20 सीरीज में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव किए जाते हैं।