सुप्रिया पांडे, रायपुर. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी रायपुर में शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. राजधानी के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. पहली से 12वीं तक की सभी कक्षाएं बंद करने का निर्देश जारी किया गया हैं. जिसके बाद अब प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों का संचालन अब ऑनलाइन किया जाएगा.
इस मामले में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार का आदेश था कि जिन जिलों में संक्रमण की दर 4 प्रतिशत से ज्यादा है उस क्षेत्र के स्कूलों को बंद कर दिया जाए. जिसके बाद हमने निर्णय लिया कि जिन जिलों में संक्रमण की स्थिति खतरनाक होती जा रही है, वहां पर स्कूल बंद किए जाएंगे और ऑनलाइन क्लासेज चालू कर दी जाएंगी.
इसे भी पढ़ें – CG CORONA BREAKING: प्रदेश में कोरोना हुआ बेकाबू, 1059 नए कोरोना मरीज और 3 मौत से दहशत, रायपुर, रायगढ़ और बिलासपुर के आंकड़े भयावह …
अध्यक्ष ने आगे कहा कि सभी स्कूलों को निर्देश दिया गया हैं कि जहां संक्रमण की रफ्तार बढ़ती हुई नजर आए, वहां निर्णय लेकर ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जाए. जब तक स्थिति खतरनाक रहेगी तब तक ऑनलाइन क्लासेस चालू रहेगी. लेकिन हमारी मांग है कि 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन हो. यदि ऐसा नहीं भी होगा, तो वैक्सीनेशन के लिए स्कूलों को खोला जाए.
कई जिलों में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए कलेक्टरों ने धरना प्रदर्शन, जुलूस रैली, राजनितिक सभाएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल धार्मिक कार्यक्रम पर आगामी आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया है. इसके साथ ही सिनेमा घर, स्विमिंग पुल, हॉटल रेस्टोरेंट को एक तिहाई क्षमता के साथ संचालित करने का आदेश जारी किया है.
इसे भी पढ़ें – SCHOOL CLOSE BREAKING: पहली से 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल रहेंगे बंद, जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश …
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा रोजाना बढ़ रहा है. मंगलवार को 1059 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी. वहीं 3 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2977 हो गई है. इससे सरकार और प्रशासन लगातार सख्त कदम उठा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक