फेमस सिंगर विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) का हाल ही में एक दर्दनाक एक्सीडेंट हो गया है. जिसके बाद उन्होंने अपना सभी कॉन्सर्ट्स कैंसिल कर दिया हैं. विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) 2 मार्च 2025 को पुणे में परफॉर्म करने वाले थे, लेकिन एक्सीडेंट के कारण इस शो को किसी और तारीख रखा गया है. वहीं, अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना हेल्थ अपडेट दिया है.

विशाल ददलानी ने खुद दी जानकारी

बता दें कि विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस एक्सीडेंट की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “बुरा हुआ, मेरा छोटा सा एक्सीडेंट हो गया है. जल्दी ही डांस करता हुआ वापस नजर आऊंगा. आप सभी को जल्द ही अपडेट दूंगा. पुणे, आपसे जल्दी ही मिलूंगा.” उनके इस अपडेट के बाद फैंस जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

मेकर्स ने शो को आगे बढ़ाने की दी जानकारी

इस कॉन्सर्ट के आयोजकों ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) की हेल्थ को ध्यान में रखते हुए यह शो फिलहाल टाल दिया गया है. उन्होंने कहा, “हमें खेद है कि विशाल और शेखर का मोस्ट अवेटेड कॉन्सर्ट फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. हम जल्द ही नई तारीख को अनाउंस करेंगे.” जो फैंस पहले ही इस शो के लिए टिकट खरीद चुके थे, उनके लिए मेकर्स ने रिफंड की सुविधा शुरू कर दी है. टिकटिंग पार्टनर ‘डिस्ट्रिक्ट’ के जरिए टिकट होल्डर्स को पूरा रिफंड दिया जाएगा.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

फैंस ने उनके जल्द ठीक करने की करी दुआ

विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) के एक्सीडेंट की खबर उनके फैंस के लिए चौंकाने वाली जानकारी थी. हालांकि, विशाल ने अपने फैंस को आश्वस्त किया है कि वह जल्द ही ठीक होकर अपने फैंस के सामने लाइव परफॉर्म करेंगे. अब सभी को उनके रिकवरी अपडेट और नए शो की तारीख का इंतजार है.