रायपुर। भाजपा नेता बसंत अग्रवाल का प्रेसवार्ता में दिया गया बयान कि ‘विधायक मेरे सामने कहीं नहीं लगते’ सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है. इस बयान को कांग्रेस ने मुद्दा बनाते हुए एक दिन पहले जहां अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर शेयर किया था. वहीं आज इस पर भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर का बयान भी सामने आया है. बढ़ते सियासी बवाल के बीच बसंत अग्रवाल ने बयान पर अपनी सफाई दी है.

यह भी पढ़ें : CG News : गंगरेल बांध में मछली-पक्षी संरक्षण की जनहित याचिका पर सुनवाई, हाईकोर्ट में मत्स्य विभाग ने पेश किया जवाब

दरअसल, राजधानी रायपुर में रविवार को भाजपा नेता और समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने बागेश्वर धाम पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान उन्होंने पत्रकार के सवाल पर कहा था कि ‘विधायक मेरे सामने कहीं (कुछ) नहीं लगते. एक तरफ मंत्री, दूसरी तरफ मुझे खड़े कर लो, देख लीजिएगा किसे ज्यादा नमस्कार होगा.’ यह बयान सोशल मीडिया में काफी तेजी वायरल हो रहा है.

कांग्रेस ने कल इस वीडियो को अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट के जरिए पोस्ट करते हुए लिखा था कि भाजपा के विधायकों और मंत्रियों से खुद को ज्यादा शक्तिशाली मानने वाले बसंत अग्रवाल बता रहे हैं कि विधायक राजेश मूणत इनके आगे कुछ नहीं लगता है और यह भी चैलेंज कर रहें हैं कि विष्णुदेव साय के कैबिनेट के किसी मंत्री से ज्यादा पूछ परख इनकी है, किसी मंत्री की भी कोई हैसियत नहीं हैं.

धर्म के नाम अपना चेहरा चमकाने वाले ऐसे कथित नेता ही एक दिन फरार होते हैं, और भाजपा इन्हें संरक्षित करते घूमती है. खैर, आपस में निपट लो तो प्रदेश की ओर भी ध्यान दे देना रायपुर खून से सन चुका है, खाद की कमी से किसान हलाकान है, न्यूडिटी विष्णुदेव सरकार का मॉडल बन चुका है.

वहीं बसंत अग्रवाल के वायरल वीडियो पर भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि ‘उन्होंने भगवान उसको और आगे बढ़ाए. आत्मविश्वास के पीछे ताकत जरूर होती है. मैं खुद को भगवान बोल दूं. तो क्या मैं भगवान हो जाऊंगा?’

कौन है बसंत अग्रवाल?

रायपुर शहर में बसंत अग्रवाल बड़ी कथा करवाने और जमीन कारोबारी के रूप में जाने जाते है. बसंत अग्रवाल ने 2023 विधानसभा चुनाव में रायपुर पश्चिम से टिकट की दावेदारी पेश की थी. लेकिन भाजपा ने सीनियर नेता राजेश मूणत को चुनावी मैदान में उतारा था. मूणत ने जीत भी दर्ज की.

देखिए वीडियो –