Raipur News : नेहा केशरवानी, रायपुर। भाजपा युवा मोर्चा (BJYM) का प्रदर्शन खत्म होने के बाद अब पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी में है. बुधवार को शहर में भाजयुमो की ओर से किए गए प्रदर्शन शामिल हुए जिन लोगों ने कानून का उल्लंघन किया है, या नियम विरुद्ध काम किया है उनके खिलाफ पुलिस अब कानूनी कार्रवाई करने वाली है.
पुलिस अब वीडियो फुटेज के आधार पर प्रदर्शन के दौरान उत्पात मचाने वाले कार्यकर्ताों के खिलाफ FIR दर्ज करने की तैयारी में है. कोतवाली थाना CSP अविनाश मिश्रा ने बताया कि अब तक 450 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल ले जाया गया है. वहीं पुलिस ने धारा 186 (लोक सेवक के सार्वजनिक कॄत्यों के निर्वहन में स्वेच्छा पूर्वक बाधा डालना), 353 (लोक सेवक पर हमला), 332 (लोक सेवक को चोट पहुंचाना) के तहत मामलें दर्ज किए हैं.
इनके खिलाफ अपराध दर्ज-
OCM चौक के पास जगदलपुर के अविनाश श्रीवास्तव, आनंद झा समेत अन्य के खिलाफ लाठीचार्ज के लिए उकसाते हुए अपशब्दों का प्रयोग और पुलिस से अभद्रता करने, धक्का देने पर कोतवाली में अपराध दर्ज किया गया है. वहीं OCM चौक के पास ही तुषार चोपड़ा समेत अन्य के द्वारा पुलिस से अभद्रता करने, मारपीट करने, शासकीय कार्य में बाधा डालने पर कोतवाली थाना में अपराध दर्ज किया गया है.
पंचशील नगर में बैरिकेड के पास शुभम गुप्ता निवासी अकलतरा, सोनू सिंह निवासी अकलतरा, रवि पांडेय निवासी जांजगीर चांपा, नरोत्तम गव्हेल निवासी मालखरोदा, सुमित पांडेय निवासी अकलतरा, राजकुमार चंद्रा निवासी जांजगीर, गिरधर गोपाल चंद्रा निवासी जैजैपुर, मनोज कुमार साहू निवासी जैजैपुर, करण कुमार यादव निवासी अकलतरा, सुनील सिंह निवासी अकलतरा समेत अन्य के द्वारा तोड़फोड़, अभद्रता, पुलिस कर्मचारियों को धक्का देने, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने, पुलिस अधिकारियों को चोटिल करने पर थाना सिविल लाईंस में अपराध दर्ज किया गया है.
पुलिस के पास वीडियो फुटेज
CSP ने बताया कि पुलिस के पास प्रदर्शन के की फुटेज हैं, जिनके आधार पर उपद्रव करने वाले कार्यकर्ताओं की पहचान कर विधिक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग्स को तोड़ा, शासकीय संपत्ति को नुकासान पहुंचाया, पुलिस बल के साथ झूमा-झटकी, मारपीट, बदतमीजी भी की है. जिसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बेरोजगारी को लेकर हुआ प्रदर्शन
बता दें कि बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के नेतृत्व में बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन किया गया था. जिसमें कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे थे. इस बीचे इन्हें रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गई थी, लेकिन कार्यकर्ताओं ने इन्हें तोड़ दिया. वहीं कई जगह पुलिस और कार्यकर्ताओं में झुमा-झटकी जैसी नौबत भी आई. फिलहाल इस मामले में पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई करने की तैयारी में है.
इसे भी पढ़ें :
- दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर कस्टम ने 14 करोड़ रुपये का गांजा पकड़ा, पांच गिरफ्तार
- दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को लिखा पत्र, जानें लेटर में पूर्व CM की क्या है मांग
- भुवनेश्वर : आज इन सड़कों पर यातायात प्रतिबंध, जानें विवरण
- पॉलिटिकल ड्रामा है धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा…योगी के मंत्री OP राजभर का बड़ा बयान, कहा- हर पॉलीटिकल पार्टी जाति के…
- दो सांडों के बीच WWE का मुकाबला: चपेट में आया साइकिल सवार बुजुर्ग, बच्चे ने दिखाई बहादुरी, देखें VIDEO
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक