रायपुर. पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में चेंबर आफ कामर्स ने आज भारत बंद का आह्वान किया है. जिसके चलते दोपहर 1 बजे तक दुकानें बंद रखने का चैंबर ऑफ कॉमर्स और कैट ने फैसला लिया है. सुबह से ही राजधानी में बंद का असर दिख रहा ह. सभी व्यापारी अपना दुकान बंद कर हमले का विरोध कर रहे है. जनता कांग्रेस ने भी भारत बंद का समर्थन किया है.

बंद को लेकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा ने कहा कि चैंबर ऑफ कॉमर्स और कैट ने सामूहिक रूप से छग का व्यापार एक बजे तक बंद का आह्वान किया है. आवश्यक सेवाओं को छूट दिया है, चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभी व्यापारी इस घटना की निंदा करते है, हम चाहते है कि सरकार देश हित में कड़े से कड़े कदम उठाए ताकि इस प्रकार की घटना दुबारा न घट सके.

वहीं छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा आज घड़ी चौक में वीर शहीदों को श्रद्धाजंली अर्पित की गई. इसमें मुख्य रूप से जितेंद बरलोटा, पूरनलाल अग्रवाल, ललित जैसिंघ, प्रकाश अग्रवाल, आनंद कुकरेजा, राजेश वासवानी, चन्दर विधानी, दीपचंद कोटरिया, नीलेश मुन्द्रा समेत अन्य लोग शामिल रहे.