नई दिल्ली. बारिश के बाद राजधानी के तापमान में सात डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई. वहीं, हवा अभी खराब श्रेणी में है, लेकिन एक दिन पहले की तुलना में दो स्तर का सुधार हुआ है. 13 नवंबर से हवा का स्तर फिर से गंभीर श्रेणी जा सकता है. हालांकि, यह दिवाली पर होने वाली आतिशबाजी आदि पर भी निर्भर करेगा.

राजधानी में पराली जलाने पर पहला मुकदमा

प्रदूषण फैलाने के आरोप में एक किसान पर दिल्ली में पहला मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि नौ नवंबर की रात उन्हें सूचना मिली थी कि एक खेत आग लगी हुई है. छावला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पता चला कि वहां पराली जलाई गई है.

जानकारी के बाद पुलिस ने झटीकरा गांव निवासी किसान ओमप्रकाश मौके पर बुलाया और पूछताछ की. उसने बताया कि पराली खत्म करने के लिए ओमप्रकाश ने खुद ही खेतों में आग लगाई थी. इससे पूरे गांव में धुआं फैल गया. पुलिस ने किसान के खिलाफ वायु (प्रदूषण निवारण और नियंत्रण) अधिनियम और आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है.

आज भी सुबह हल्की धुंध रहने का अनुमान

राजधानी में गुरुवार रात से शुरू हुई हल्की बारिश और दिनभर छाए रहे बादलों के चलते तापमान में गिरावट आई है. दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार सुबह हल्की धुंध रह सकती है.

दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से सात डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान सामान्य से दो ज्यादा 16.2 डिग्री रहा.सफदरजंग मौसम केंद्र में गुरुवार रात से शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे तक कुल 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. यहां पर आर्द्रता का स्तर 85 से 100 फीसदी तक रहा.